Sitapur News: ट्रक में फंसकर एक किलोमीटर घिसटती रही कार, दो की मौत; महोली में हुए हादसे में तीन घायल
सीतापुर जिले के महोली रामकोट और पिसावां इलाके में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महोली में बरेली हाईवे पर एक कार ट्रक से टकराकर घिसटती चली गई जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रामकोट में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिसमें उसकी जान चली गई।

जागरण टीम, सीतापुर। अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसे महोली, रामकोट और पिसावां इलाके में हुए।
महोली में बरेली हाईवे पर ट्रक में फंसकर एक कार करीब एक किलोमीटर तक घिसटती रही। ओवरब्रिज पर पहुंचने पर कार छूट गई। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाल दिलीप चौबे मौके पर पहुंचे।
कार में फंसे लोगों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकालकर सीएचसी महोली ले गए। यहां महसुनियागंज निवासी शिव कुमार गुप्ता उर्फ संजय और रामअवतार सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
गंभीर घायल विपुल व जलालपुर के सरोज, बड़ागांव के सुनील मिश्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
वहीं, रामकोट में गुरुवार की शाम हाईवे पर कांशीराम कालोनी के गेट नंबर दो के पास ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर चढ़ गया। इसमें पिसावां के महिपाल ट्रक चढ़ गई। बताया जाता है कि ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया था।
हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। कांशीराम पुलिस चौकी प्रभारी धनंजय शुक्ल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
वहीं, बरगांवा-पिहानी मार्ग पर हिम्मतनगर गांव के पास कार व बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार हिम्मतनगर के आशीष घायल हो गए, जबकि कार चालक राजेश व उनकी मां को मामूली चोट आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।