Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 9 हजार से ज्‍यादा लोगों को अब नहीं म‍िलेगा मुफ्त राशन, व‍िभाग के फैसले से मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    सीतापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें विदेश में नौकरी कर रहे लोगों के नाम पर राशन कार्ड जारी पाए गए। सऊदी अरब और इजराइल जैसे देशों में काम कर रहे 9122 लाभार्थियों की पहचान हुई जिनके नाम पर मुफ्त राशन उठाया जा रहा था। जिला पूर्ति विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राशन वितरण पर रोक लगा दी है।

    Hero Image
    9 हजार से ज्‍यादा लोगों को अब नहीं म‍िलेगा मुफ्त राशन।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। सऊदी अरब, इजराइल आदि देशों में नौकरी करके मोटी पगार उठा रहे हैं और देश में उनके नाम पर पात्र गृहस्थी योजना का मुफ्त राशन निकल रहा है। इसका खुलासा विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में हुआ। इसमें चिह्नित 9,122 लाभार्थियों के राशन वितरण पर रोक लगा दी गई है। उनके विदेश जाने की अवधि और आय की जांच भी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पूर्ति विभाग की ओर से पिछले वर्ष से ई-केवाइसी (नो योर कस्टमर) की कवायद चल रही है। बावजूद इसके पौने पांच लाभार्थियों ने अब तक केवाइसी नहीं कराई है। कारणों का पता लगाने के लिए विभाग की ओर से सर्वे कराया गया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आया। पता लगा जिले के विभिन्न क्षेत्र के 9,122 लाभार्थी ऐसे हैं जोकि देश से बाहर रहते हैं फिर भी उनके नाम का राशन निकल रहा है। विभाग ने तत्काल प्रभाव से वितरण पर रोक लगा दी है। विभाग की ओर जांच भी शुरू कर दी गई हैं।

    आय पता करने में आ रही समस्या

    दरअसल, राशन कार्ड परिवार की आय प्रमाणपत्र के आधार पर जारी किया जाता है। उधर, विभाग को विदेश में रहकर काम करने वालों की आय के बारे में जानकारी नहीं हो पा रही है। परिवारजन सही बात ही नहीं बता रहे हैं। इसके लिए विभाग से संबंधित को नोटिस जारी की जा रही है। इसमें बीजा का प्रकार (स्थाई या अस्थाई) और विदेश जाने के समय भी पूछा गया है।

    कमाई बढ़ गई और सूचना भी नहीं दी

    पात्र गृहस्थी योजना के तहत सिर्फ उन्हीं परिवारों का राशन कार्ड जारी रह सकता है, जिनकी आय दो लाख रुपये से कम हो। इससे ज्यादा आय होने पर संबंधित को कार्ड या फिर यूनिट को निरस्त करने की सूचना पूर्ति विभाग को सस्ते गल्ले के दुकानदार के माध्यम से देनी होती है। विदेश जाकर नौकरी करने वाले लोग बिना सूचना के अब तक राशन उठा रहे थे।

    इन क्षेत्रों में मिले विदेश कमाने वाले सर्वाधिक यूनिट

    ब्लॉक लाभार्थी
    महमूदाबाद 3,189
    पहला 1,469
    महमूदाबाद नगर 1,227
    बिसवां 739
    रामपुर मथुरा 710

    जिले में 9,122 लाभार्थी ऐसे हैं जोकि विदेशों में नौकरी कर रहे हैं और उनके नाम पर राशन निकल रहा था। तत्काल प्रभाव से राशन वितरण पर रोक लगाकर जांच शुरू कर दी गई है।- अखिलेश श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी।

    comedy show banner
    comedy show banner