Hepatitis Case: यूपी के इस जिले में हेपेटाइटिस का बढ़ रहा संक्रमण, मिले पांच नए मरीज
सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में हेपेटाइटिस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे आठ लाख लोग खतरे में हैं। सोनसरी में 141 मामले सामने आने के बाद अब शेखपुर में भी पांच नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग गांवों में शिविर लगाकर जांच कर रहा है और शासन से मदद मांगी है। संक्रमण का कारण अभी तक अज्ञात है जिससे लोगों में डर है।
जागरण संवाददाता, सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र में एक के बाद एक गांव में हेपेटाइटिस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सोनसरी के बाद अब शेखपुर में पांच हेपेटाइटिस संक्रमित मिले हैं।
अलग-अलग गांव में लगातार मिल मरीजों के चलते क्षेत्र की करीब आठ लाख की आबादी के मन में संक्रमण का डर घर कर गया है। लोग निजी पैथाेलाजी में स्वयं जांच कराने पहुंचने लगे हैं।
लहरपुर के सोनसरी गांव में अब तक जांच में 141 लोग हेपेटाइटिस संक्रमित पाए गए हैं। जागरण में पांच अगस्त को ‘सीतापुर के सोनसरी में 96 मिले हेपेटाइटिस के मरीज’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद मंडलीय और केंद्र सरकार की राष्ट्रीय रोग नियंत्रण टीम (एनसीडीसी) संक्रमण की वजह तलाशने पहुंची, लेकिन अब इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है।
इससे सहमे ग्रामीण अब स्वयं के खर्चे पर निजी पैथाेलाजी से जांच कराने लगे हैं। 22 अगस्त को शेखपुर गांव के पांच लोगों ने लखनऊ की एक निजी लैब से जांच कराई थी। इनमें से तीन में हेपेटाइटिस की पुष्टि हुई। इनमें से दो को हेपेटाइटिस बी और एक को सी का संक्रमण निकला।
इसके बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने गांव में 35 लोगों की जांच की। इसमें दो लोगों में हेपेटाइटिस की पुष्टि हुई। वायरल लोड की जांच के लिए सैंपल मेडिकल कालेज लखनऊ भेजे गए हैं।
गांव-गांव जांच कराने की कवायद में स्वास्थ्य विभाग
लगातार मिल रहे हेपेटाइटिस के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान है। विभाग ने जिले के सभी गांवों में शिविर लगातार हेपेटाइटिस की जांच करने का रणनीति बनाई है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने शासन ने किट और प्रशिक्षित मानव संसाधन की मांग की है।
शेखपुर में हेपेटाइटिस के पांच नए मरीज मिले हैं। तीन मरीज लखनऊ के एक निजी अस्पताल से इलाज करा हैं। दो के नमूने वायरल लोड के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।
डा. सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।