Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hepatitis: सीतापुर में हेपेटाइटिस संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, चलेगा विशेष जांच अभियान

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:49 PM (IST)

    सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग हेपेटाइटिस के मरीजों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाएगा। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगे और जागरूक करेंगे। बेहटा ब्लॉक के सोनसरी और सेमरिया में 141 संक्रमित मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है जिनमें से 17 को दवा दी गई है। सीएमओ ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    अभियान चलाकर चिह्नित किए जाएंगे हेपेटाइटिस के मरीज।

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। हेपेटाइटिस के मरीजों को चिह्नित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य हेपेटाइटिस के प्रसार को रोकना और लोगों को इसके संबंध में जागरूक करना है।

    अभियान के तहत, स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगे और हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी देंगे। विभाग की ओर से यह अभियान बेहटा ब्लाक के सोनसरी व सेमरिया में 141 हेपेटाइटिस संक्रमित मिलने के बाद शुरू किया है।

    इसमें से 17 मरीजों को दवा भी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा़ दीपेंद्र वर्मा ने बताया कि हेपेटाइटिस सी के मरीजों को तीन माह का दवा दी जाएगी। वहीं, हेपेटाइटिस बी वाले मरीजों का लंबे समय तक इलाज जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएचसी अधीक्षकों को किया गया पत्राचार

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ सुरेश कुमार ने हेपेटाइटिस को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी सामुदायिक केंद्र के अधीक्षकों को पत्राचार किया है। सीएमओ ने पत्र के माध्यम से बताया है कि अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगेगा तो उसकी जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट में हेपेटाइटिस की पुष्टि होने पर इलाज भी कराया जाएगा।

    बेहटा के सोनसरी में हेपेटाइटिस के बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद सभी अधीक्षकों को पत्र लिखा गया है। हेपेटाइटिस के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

    डा़ सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।