Sitapur News: नकली सोने के दाने से सराफा व्यापारी से की, उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया ठग
सीतापुर पुलिस ने बहराइच के सराफा व्यापारी से नकली सोने के दाने से ठगी करने वाले आरोपी दिलीप प्रधान को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 14 ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सीतापुर। बहराइच के सराफा व्यापारी से ठगी के आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 14 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।
यह है पूरा मामला
बहराइच जिले के हरदी थाने के रामपुरवा निवासी करुणा शंकर अवस्थी सराफा व्यापारी हैं। करुणा शंकर की दुकान पर रेउसा से कुछ लोग सोने के दाने बिक्री कर गए थे। इन लोगों ने ज्यादा माल होने की बात कहकर रेउसा आने को कहा।
करुणाशंकर 11 मई को अपने मामा हरदी के सिकंदरपुर निवासी संतोष कुमार, रामाशंकर, जमौली के सोमदत्त के साथ रेउसा पहुंचे थे। बिक्री करने वाले सभी को एक बाग में ले गए। वहां करुणा शंकर ने रुपये देकर सोने के दाने लेकर बहराइच चले गए।
वहां दुकान पर जब माल की जांच की तो सोने के दाने नकली निकले। फिर रेउसा पहुंचकर थाने में तहरीर दी। मामले की जानकारी पाकर एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी प्रवीन रंजन थाने पहुंचे थे। अज्ञात पर केस लिखा गया था।
थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से उड़ीसा के जाजमऊ जिला के जखापुर के रवाना दशामनिया निवासी दिलीप प्रधान पुत्र पुत्तू उर्फ सीमांचल प्रधान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 14 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने एक लाख 30 हजार रुपये की ठगी की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।