Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में बुखार से युवक की मौत, मलेरिया के 18 नए मरीज मिले; गांवों में लग रहे हैं शिविर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:20 PM (IST)

    सीतापुर में बुखार से एक युवक की मौत हो गई और जिले में मलेरिया के 18 नए मरीज मिले हैं। गोंदलामऊ ब्लॉक के सहरोइया गांव में बुखार से दिनेश मौर्य नामक युवक की मृत्यु हो गई जबकि बकैना गांव में भी बुखार का प्रकोप फैला हुआ है जहाँ एक 18 वर्षीय लड़की की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग गांवों में शिविर लगाकर जांच करने की तैयारी कर रहा है।

    Hero Image
    बुखार से एक की मौत, मलेरिया के मिले 18 नए मरीज।

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। बुखार से औरंगाबाद में एक युवक की मौत हो गई और जिले में शुक्रवार को मलेरिया के 18 मरीज मिले हैं। इसमें जिला अस्पताल में रक्त की जांच में 12 व रेउसा में एक व पहला में पांच मलेरिया के मरीज मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंदलामऊ ब्लाक के सहरोइया निवासी 28 वर्षीय दिनेश मौर्य पुत्र राम प्रसाद को बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। रामप्रसाद ने बताया कि वह बेटे का इलाज सीतापुर के एक निजी अस्पताल में करा रहे थे। गुरुवार शाम अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर मिश्रिख के एक निजी अस्पताल में दवा लेने पहुंचे।

    करीब तीन घंटा उपचार कराने पर जब कोई सुधार नहीं दिखा तो हरदोई लेकर पहुंचे। यहां भी फायदा न होने से लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गांव में सहरोइया गांव करीब 150 लोग बुखार की चपेट में हैं।

    बकैना गांव में फैला बुखार

    कल्ली चौराहा : गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत विजान ग्रंट मजरा बकैना में बुखार से कई लोग पीड़ित हैं। शुक्रवार को एएनम कांती अवस्थी व आशा कार्यकर्ता प्रीती तिवारी, सुनीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूप रानी व ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार बुखार से पीड़ितों लोगों का हालचाल ले रहे थे।

    बताया कि गांव में करीब 13 लोग बीमार है। गांव के अशोक की 18 वर्षीय पुत्री रुचि की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बताया कि दो दिन से बुखार आ रहा था।

    गांव में साफ-सफाई न होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गाेंदलामऊ सीएचसी अधीक्षक डा़ धीरज मिश्र ने बताया कि हम क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जल्द ही बकैना गांव में शिविर लगाकर जांच की जाएगी।