Sitapur News: डीपी सिंह के भाई व रिश्तेदार के घर पर ईडी का छापा, खंगाले अभिलेख
सीतापुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनएच-74 घोटाले के आरोपी पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के भाई नरेंद्र सिंह और रिश्तेदार राजेश सिंह के घरों पर छापेमारी की। टीम ने जमीन और शेयर से जुड़े दस्तावेजों की तलाशी ली। राजेश सिंह के घर से कुछ कागजात जब्त किए गए, जबकि नरेंद्र सिंह के घर पर देर शाम तक छापेमारी जारी थी। चर्चा है कि डीपी सिंह ने परिवारजनों के नाम पर जमीन खरीदी है और उनके कई पेट्रोल पंप भी हैं।

जागरण संवाददाता, सीतापुर। पिसावां के बद्दापुर में एनएच-74 के घोटाले में आरोपित उत्तराखंड के पीसीएस अफसर डीपी सिंह के भाई नरेंद्र ह के घर और भुड़िया में उनके रिश्तेदार राजेश सिंह के घर पर गुरुवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापेमारी की।
देर शाम राजेश सिंह के घर से टीम कुछ कागजात लेकर चली गई। वहीं, नरेंद्र सिंह के यहां छापेमारी जारी थी। सुबह करीब आठ बजे नरेंद्र सिंह और राजेश सिंह के घर पर अलग-अलग टीम पहुंची।
टीम के पहुंचते ही दोनों लोगों के घरों को जाने वाले वाले संपर्क मार्गों के केंद्रीय पुलिस के जवान खड़े हो गए। टीम के सदस्य घरों में घुस गए और जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक दोनों टीम नरेंद्र और राजेश सिंह के घर पर मिले जमीन और शेयर से जुड़े कागजातों को बारीकी खंगाला।
देर शाम राजेश सिंह के घर से टीम कुछ कागजात लेकर चली गई। हालांकि, टीम सदस्यों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उधर, नरेंद्र के घर पर छापेमारी चल रही थी।
चर्चा है कि डोईवाला शुगर मिल में कार्यकारी निदेशक डीपी सिंह ने अपने गांव के आसपास परिवारजन और रिश्तेदारों के नाम जमीन की खरीदारी की है। उनके परिवारजन और रिश्तेदारों के कई पेट्रोल पंप भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।