Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में बिना सुरक्षा उपकरण कार्य कर रहे संविदाकर्मी को लगा करंट, मौके पर हो गई मौत

    सीतापुर में एक संविदा कर्मी विजय कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वह बिना सुरक्षा उपकरणों के कोक्सियल फीडर पर काम कर रहा था तभी हुसैनगंज उपकेंद्र से लाइन चालू कर दी गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने मदद का आश्वासन दिया है। घटना के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

    By Durgesh Shukla Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    बिना सुरक्षा उपकरण कार्य कर रहे संविदा कर्मी को लगा करंट, मौत।

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। बिना सुरक्षा उपकरण के संविदा कर्मी कोक्सियल फीडर पर पेट्रोलिंग कर रहा था। अचानक हुसैनगंज उपकेंद्र से लाइन को चालू कर दिया गया। इससे संविदा कर्मी को करंट लग गया।

    साथी उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। संविदा कर्मी की मौत के बाद परिवारजन ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। परिवारजन को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह 11 बजे सिटी-थ्री फीडर बंद हो गया था। लाइन में आई फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए हरिजन बस्ती निवासी संविदाकर्मी विजय कुमार ने फाल्ट को तलाशने के लिए लाइन की पेट्रोलिंग करने को लालबाग व जेलरोड फीडर के लिए शटडाउन लिया था।

    कोक्सियल फीडर में पहले ही शटडाउन था। नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहा पर फाल्ट मिलने के बाद कर्मी दुरुस्त कर रहा था। तभी दोपहर एक बजे के करीब 220 केवी हुसैनगंज से सब स्टेशन आपरेटर संदीप कुमार ने लाइन को चालू कर दिया। इससे लाइन पर कार्य कर रहे विजय को करंट लग गया।

    उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद उपखंड अधिकारी नगर रवि प्रकाश गौतम, अवर अभियंता रवि गुप्ता, नीरज वर्मा व संतोष मौर्य मौके पर पहुंचे। परिवारजन ने लापरवाही का आरोप लगाया।

    मृतक की पत्नी अन्नू का रो-रोकर बुरा हाल था। अधिकारियों ने पूरी मदद करने का भरोसा दिया। कर्मी के नागपुर में रहने वाले भाई अमित व बहन को बुलाने के लिए फ्लाइट का टिकट भी बुक करा दिया।

    सुबह से गुल है आठ मुहल्लों की बिजली

    सिटी-थ्री फीडर सुबह 11 बजे से बंद होने से करीब आठ मुहल्लों की बिजली बंद है। फीडर बंद होने से नई बस्ती, आलमनगर, दुर्गापुरवा, आलमनगर, जेल रोड, ट्रांसपोर्ट चौराहा सहित लोहारबाग के कुछ घरों की आपूर्ति बाधित रही।

    सभी कर्मियों को सुरक्षा उपकरण दिए जा चुके हैं। संविदा कर्मी ने किन कारणाें से उपकरण नहीं पहना था, इसकी जानकारी करेंगे। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

    बीके सिंह, मुख्य अभियंता-बिजली