‘...सामने मिलोगे तो बुखार आ जाएगा’, सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने BDO को जमकर लगाई फटकार
सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और खंड विकास अधिकारी के बीच फोन पर तीखी बहस हुई। मामला मनरेगा के भुगतान में देरी और भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ा है। प्रधानों ने सांसद को बताया कि भुगतान के बदले पैसे मांगे जा रहे हैं जिससे गांव में विकास कार्य बाधित हैं। सांसद ने खंड विकास अधिकारी से बात की जिन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, सीतापुर। 'फोन काट दिया हमारा..नहीं सर आवाज नहीं आ रही थी। लूट का अड्डा न बनाओ ब्लॉक को..सामने मिलेंगे तो बुखार आ जाएगा।' फोन पर यह बातचीत कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार दुबे के बीच की है, जिसका वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।
भुगतान की समस्या को लेकर खंड विकास कार्यालय में प्रधानों की ओर दिए जा धरने में सांसद शामिल होने गए थे। प्रधानों ने सांसद राकेश राठौर को बताया कि ब्लाक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। भुगतान करने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है।
प्रधानों ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों का भुगतान लंबित है। कई परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं और मजदूरों को भी मेहनताना नहीं मिल पाया है। इससे गांवों में विकास कार्य बाधित हैं और ग्रामीण नाराजगी जता रहे हैं।
बद्रीपुर मंसूरपुर के ग्राम प्रधान पति रमेश कुमार ने आरोप लगाया कि कमीशन देने के बावजूद भुगतान नहीं किया। इसी तरह अन्य प्रधानों ने भी शिकायत की। इसके बाद सांसद ने खंड विकास अधिकारी को फोन किया था।
एक घंटे से अधिक चला हंगामा
ब्लाक कार्यालय पर एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा चला। सांसद के बात करने के बाद खंड विकास अधिकारी ने समस्याओं के समाधान करने का भरोसा दिलया। इसके बाद प्रधान शांत हुए। समस्याओं का समाधान न निकलने में प्रधानों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।