Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 10 रुपये में एंट्री और 4.55 लाख की कमाई! यूपी का ये गांव बना पूरे प्रदेश के लिए मिसाल

    सीतापुर के बर्मी गांव में अमृत सरोवर और पार्क ग्राम पंचायत के लिए आय का स्रोत बन गया है जिससे 4.55 लाख रुपये की कमाई हुई है। खूबसूरत सरोवर और हरियाली लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। प्रवेश शुल्क 10 रुपये प्रति व्यक्ति है जिससे ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की है।

    By Badri vishal awasthi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    अमृत सरोवर व पार्क से 4.55 लाख रुपये की कमाई।

    प्रदीप मिश्र, मिश्रिख (सीतापुर)। बर्मी में बने अमृत सरोवर व पार्क से ग्राम पंचायत को 4.55 लाख रुपये की आय हो चुकी है। बर्मी का अमृत सरोवर माडल अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बना है।

    खूबसूरत अमृत सरोवर व पार्क लोगों को आकर्षित कर रहा है। प्रवेश के लिए ग्राम पंचायत ने यहां प्रति व्यक्ति 10 रुपये टिकट निर्धारित किया है। छुट्टी वाले दिन यहां अधिक भीड़ होती है।

    बर्मी में अमृत सरोवर व पार्क को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। पानी से लबालब अमृत सरोवर के किनारे सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैँ। अमृत सरोवर छायादार व फलदार पौधों से घिरा है। हरियाली आकर्षण का केंद्र बनी है। पार्क में बच्चों को आकर्षित करने के लिए हाथी व जेब्रा सहित झूला, वाटर स्लाइडर बनाए गए हैं। पार्क में ग्राम पंचायत की एक कैंटीन भी बनी है, यहां लोग अपने पैसे से यहां चाय, नाश्ता करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 रुपये प्रति व्यक्ति लगता प्रवेश शुल्क

    राेजगार सेवक अमित कुमार ने एक युवक की ड्यूटी अमृत सरोवर के गेट पर लगा रखी है। युवक दस रुपये प्रवेश शुल्क लेकर परिसर में जाने की अनुमति देता है। अमित ने बताया कि टिकट की व्यवस्था अप्रैल 2023 से शुरू की गई थी। तबसे से लेकर 30 जून तक चार लाख 55 हजार रुपये की आय ग्राम पंचायत को हो चुकी है।

    अमृत सरोवर ग्राम पंचायत की आय का का स्रोत बन गया है। यहां टहलने के लिए प्रतिदिन लोग आते रहते हैं। रविवार को अधिक भीड़ हो जाती है।

    मुख्य सचिव ने निरीक्षण कर की थी सराहना

    अप्रैल 2023 में तत्कालीन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेड्डी, आयुक्त डा. रोशन जैकब ने जिलाधिकारी अनुज सिंह, सीडीओ अक्षत वर्मा के साथ अमृत सरोवर का निरीक्षण कर प्रधान की सराहना की थी। प्रदेश में इसी तर्ज पर अमृत सरोवर बनाने के निर्देश दिए थे।

    अमृत सरोवर व पार्क लोगों को आकर्षित कर रहा है। अक्सर लोग समूह में यहां टहलने आते हैं। इससे ग्राम पंचायत को आय हो रही है। होने वाली आय विकास पर खर्च की जाएगी।

    -आरती देवी, प्रधान ग्राम पंचायत बर्मी

    ग्राम पंचायतें अपने सोर्स से इसी तरह आय कमा सकती हैं। ऐसी ग्राम पंचायतों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

    -डा. निरीश चंद्र साहू, जिला पंचायतराज अधिकारी