UP News: सीतापुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो स्थानों पर मारपीट, ईंट-पत्थर चले; कई लोग घायल
सीतापुर के महमूदाबाद और इमलिया सुल्तानपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हुए। इमलिया सुल्तानपुर के सहादतनगर में ईंट उठाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें लाठी-डंडे चले। वहीं महमूदाबाद के रेवान गांव में पानी मांगने पर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जागरण संवाददाता, सीतापुर। मुहर्रम पर जुलूस निकालने के दौरान महमूदाबाद व इमलिया सुल्तानपुर में मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए।
इमलिया सुल्तानपुर के चौकी तिहार के सहादतनगर में जुलूस निकल रहा था। नौवा अंबरपुर का ताजिया भी कर्बला पहुंचा। सहादतनगर के बेचेलाल की दुकान के बाहर ईंटे लगीं थी। जिसे ताजियेदार उठाने लगे। ईंट उठाने से मना करने पर ताजियेदारों ने उसकी पिटाई कर दी।
इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये। सीओ महोली दीपक सिंह, थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया मौके पर पहुंचे। मारपीट करने वाले भाग गए। सीओ ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
महमूदाबाद : रेवान के शिवा गांव में ताजिया जुलूस के दौरान बताशा-पानी का ठेला लगाए थे। इसी दौरान देर रात गांव के आजाद ने पानी मांगा। इसको लेकर दोनों में कहां सुनी के बाद मारपीट हो गई। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया दोनों पक्ष शराब के नशे में थे। दोनों को पुलिस ने विरासत में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।