Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: 3 और हिरासत में, पुलिस के रडार पर 30 संदिग्ध; मोबाइल डिटेल से खुलेगा राज?

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 12:23 AM (IST)

    दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड की जांच में पुलिस ने 30 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना के दिन उधर से गुजरी दो रोडवेज बसों के चालकों और करीबियों से भी पूछताछ हुई है। सीसीटीवी फुटेज कॉल रिकॉर्ड और आठ मार्च को घटनास्थल से गुजरे वाहनों की जानकारी खंगाली जा रही है। 500 मीटर की परिधि में सक्रिय 18000 मोबाइल नंबरों में से पांच संदिग्ध मिले हैं।

    Hero Image
    सीतापुर पत्रकार हत्याकांड - जागरण . ।

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के अनावरण में जुटी पुलिस घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य भी संग्रहीत कर रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज, काल रिकार्ड व आठ मार्च को गुजरे वाहनों का विवरण भी खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को तीन और संदिग्धों को हिरासत में लेने के साथ ही घटना वाले दिन उधर से गुजरी दो रोडवेज बसों के चालकों व राघवेंद्र के करीबियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। लेखपाल, धान खरीद से जुड़े कारोबारी सहित 30 संदिग्ध अब भी हिरासत में हैं।

    पांच मोबाइल नंबर संदिग्ध

    घटनास्थल की 500 मीटर की परिधि में सक्रिय 18 हजार नंबरों की डिटेल खंगाली गई है। इसमें पांच मोबाइल नंबर संदिग्ध मिले हैं, जोकि स्वीच आफ जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक महिला राहगीर ने पुलिस को बताया है कि हेमपुर ओवरब्रिज पर सीतापुर की तरफ मार्ग पर एक बाइक खड़ी थी। पांच से छह लोग बातचीत कर रहे थे।

    राघवेंद्र की आठ मार्च को लखनऊ-बरेली हाईवे पर हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक सीसी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो युवक पीछा करते दिख रहे हैं। ये युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे हैं।

    हिरासत में लिए गए लोगों की काल डिटेल व लोकेशन पर नजर

    हत्याकांड के अनावरण को लेकर एसटीएफ, क्राइम ब्रांच समेत 15 टीमें लगी हैं। अब तक करीब 60 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। बुधवार को भी एसटीएफ ने शहर से एक और क्राइम ब्रांच ने महोली से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

    लेखपाल, रिटायर्ड फौजी, धान खरीद से जुड़े लोग व हिरासत में लिए गए अन्य लोगों की घटना के समय की लोकेशन व काल डिटेल की भी छानबीन हो रही है। हिरासत में लिए गए लोगों की किस-किस से बातचीत हुई, बात करने वालों किससे संपर्क साधा, काल डिटेल की छानबीन हो रही है।

    सीतापुर से महोली के बीच 50 सीसी कैमरों से ली गई फुटेज भी खंगाली जा रही है। वहीं राघवेंद्र के मोबाइल की काल डिटेल विवरण की भी पुलिस छानबीन कर रही है।

    ...तो हुए थे चार फायर

    घटनास्थल से निकट एक प्रतिष्ठान में वायस रिकार्डयुक्त सीसी कैमरा लगा है। इसकी आडियो जांच में चार फायर होने की आवाज सुनी जा रही है। इसमें पहले के दो फायर कुछ अंतर पर किए गए हैं। बाद के दो फायर ताबड़तोड़ किए गए हैं। राघवेंद्र के शरीर पर चार गोलियों के निशान मिले थे।

    दो बस चालकों से पूछताछ

    हत्या की वारदात के समय गुजरीं दो परिवहन निगम की बसों के चालकों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। चालकों ने बताया है कि हेमपुर ओवरब्रिज पर एक युवक सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़ा था। उनको लगा कि हादसा हुआ होगा।

    पुलिस टीमें विभिन्न बिंदुओं पर सक्रियता से काम कर रही हैं। लोगों से पूछताछ करने के साथ ही संदिग्धों को हिरासत में भी लिया जा रहा है। गुरुवार को नौ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान अहम साक्ष्य भी मिले हैं। -चक्रेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक।

    ये भी पढ़ें - 

    सीतापुर पत्रकार हत्याकांड में SO लाइन हाजिर, चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित; CCTV से मिला अहम सुराग