UP News: सीतापुर में भीषण गर्मी से विद्यालयों में छह बच्चे बेहोश, सीएचसी में भर्ती कराई गईं दो छात्राएं
सीतापुर में भीषण गर्मी के चलते तीन विद्यालयों के बच्चे बेहोश हो गए। बिड़ला इंटर कॉलेज की दो छात्राओं को सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा। अटरिया और हरगांव के स्कूलों में भी गर्मी से बच्चे चक्कर खाकर गिरे। शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय का समय बदलने की मांग की है ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके।

जागरण संवाददाता, सीतापुर। भीषण गर्मी के कारण तीन विद्यालयों में बच्चों के बेहोश होने का मामला सामने आया है। बिड़ला इंटर कॉलेज की दो छात्राओं की हालत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
अटरिया: उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौरा कंपोजिट में शुक्रवार को भीषण गर्मी के कारण कक्षा आठ के अजब द्विवेदी व रोली शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे अचानक चक्कर आने पर बेहोश हो गए।
शिक्षकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। हालत में सुधार होने के बाद अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया। प्रधानाध्यापक उमा श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी के कारण बच्चों की हालत बिगड़ी थी।
हरगांव: यहां जूनियर हाईस्कूल कटेसर में दोपहर 12 बजे कक्षा सात की दो छात्राएं अनामिका व विमला अचानक बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापक रमा शंकर अवस्थी ने दोनों का पानी से चेहरा धुलवाया और ग्लूकोज व इलेक्ट्रॉल दिया। इससे दोनों को राहत मिली। अभिभावक बुलाकर दोनों को घर भेजा गया। बीईओ रमाकांत मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।
वहीं, बिड़ला इंटर कॉलेज हरगांव में कक्षा 11 की छात्रा कार्तिका, कक्षा दस की छात्रा अपूर्वा अचानक पेट दर्द व उल्टी होने के कारण सीएचसी में भर्ती कराया गया। डा. राजीव राठौर ने दोनों को ग्लूकोज चढ़ाया और दवाएं दी, जिसके बाद राहत मिली। दोनों को परिवारजन के सिपुर्द कर दिया गया।
शिक्षक संघ ने कहा बदला जाए समय
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (पूर्व माध्यमिक) के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार रस्तोगी, जिला मंत्री आराध्य शुक्ल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग की है। पत्र में कहा गया कि भीषण गर्मी से परसेंडी, महोली, कसमंडा, हरगांव, सिधौली, ऐलिया ब्लाक में बच्चे परेशान हुए हैं। बच्चों के हित में समय बदला जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।