Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur Encounter: सीतापुर में लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 03:07 PM (IST)

    सीतापुर के लहरपुर में पास 12 नवंबर की रात सरेराह बदमाशों ने बाइक सवार को रोककर लूट लिया था। इसमें चार आरोपित हैं। पुलिस ने रविवार रात एक आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल व 1500 नकदी के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, लहरपुर (सीतापुर)। घुड़सरिया गांव के पास 12 नवंबर की रात सरेराह बदमाशों ने बाइक सवार को रोककर लूट लिया था। इसमें चार आरोपित हैं। पुलिस ने रविवार रात एक आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल व 1500 नकदी के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि घटना का आरोपित प्रियांशु अपने एक सहयोगी के साथ किसी अन्य घटना को कारित करने की फिराक में है। पुलिस घेराबंदी में जुट गई। कोतवाली लहरपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने लहरपुर के गांव शगुनापुर मोड़ के पास नाकेबंदी की। इसी बीच आरोपित व उसका सहयोगी यहां से गुजरे।

    पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रियांशु के बायें पैर में गोली लगी। उसका सहयोगी भाग गया। प्रियांशु लहरपुर के जमसगरा का रहने वाला है।

     

    लूट की घटना के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बायें पैर में गोली लगी है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर ले जाया गया है।- आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उततरी