Sitapur News : सिधौली और पहला में कुत्तों का आतंक, 15 को काटा, पकड़ने के लिए टीमें तैयार करेगा विभाग
सीतापुर के सिधौली और पहला क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। सोमवार को सिधौली के गांवों में कुत्तों ने 14 लोगों को काटा जबकि पहला में एक ग्रामीण घायल हुआ। पीड़ितों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में टीका लगवाया। खंड विकास अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा।
संवाद सूत्र, सीतापुर। सिधौली और पहला में कुत्तों का खौफ है। सोमवार को सिधौली के विभिन्न गांवाें में कुत्तों ने 14 व पहला में एक ग्रामीण को काटा है। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचकर वैक्सीन लगवाई है।
सिधौली के गोधना के नागेंद्र, बौनाभारी की प्रतीक्षा, सरवा के ललित, दहावा के मुश्ताक, अलोइया अभिषेक, खेरवा के अनुज, बाड़ी के मुन्ना, बिजुआमऊ के सौरभ, परेवाजाल के अपूर्व त्रिपाठी, अंबरपुर के अर्जुन, शोभित, ढखवा के केशव, डेंगरा के अयाम, धर्मपुर के भीमसेन और पहला के मझिया के राजेंद्र कुमार को कुत्ते ने काटा है।
क्या बोले खंड विकास अधिकारी
खंड विकास अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जल्द ही इन्हें पकड़वाने का कार्य भी करेंगे। सिधौली क्षेत्र में चार दिन 33 महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग को कुत्ते काट चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।