Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur Crime News : सीतापुर में दुकान पर सो रहे युवक की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

    Sitapur Crime News सत्यपाल के भाई विशाल का आरोप है कि देर रात करीब ढाई बजे सिधौली कोतवाली पुलिस के एक दारोगा हमराही के साथ गश्त कर रहे थे। उन्होंने उनके भाई सत्यपाल को पीट दिया। इसकी जानकारी गांव के मुन्नी लाल ने दी। मौके पर जाकर देखा तो सत्यपाल की हालत बहुत खराब थी।

    By Durgesh Dwivedi Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    युवक की मौत की सूचना पर घर के लोग काफी द्रवित

    संवाद सूत्र, जागरण, सीतापुर : सिधौली-महमूदाबाद मार्ग के जाफरीपुर चौराहे पर बनी दुकान के बाहर सो रहे युवक की मंगलवार देर रात मौत हो गई। परिवारजन ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। चिकित्सक का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसवंतपुर कटसरैंया के सत्यपाल यादव के परिवारजन की जाफरीपुर चौराहे पर दुकानें हैं। मंगलवार की रात सत्यपाल दुकान के बाहर सो रहे थे। सत्यपाल के भाई विशाल का आरोप है कि देर रात करीब ढाई बजे सिधौली कोतवाली पुलिस के एक दारोगा हमराही के साथ गश्त कर रहे थे।

    उन्होंने उनके भाई सत्यपाल को पीट दिया। इसकी जानकारी गांव के मुन्नी लाल ने दी। मौके पर जाकर देखा तो सत्यपाल की हालत बहुत खराब थी। रात करीब साढ़े तीन सत्यपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही सत्यपाल की मौत हो गई।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा. सैफ अली ने बताया कि सत्यपाल शराब के नशे में था। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं दिख रहे थे। उसकी नब्ज रुक रुककर चल रही थी।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

    पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली, कपूर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साक्ष्यों के आधार में कार्रवाई की जाएगी।