Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाईक में मारी टक्कर, 100 मीटर तक घिसटते रहे चार मजदूर; एक की मौत

    सीतापुर में एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चार मजदूर करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से आक्रोशित मजदूरों के परिवारजन ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों को शांत कराया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 27 Apr 2025 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    सीतापुर : कंदुनी में रेडिको फैक्ट्री गेट पर लोगों को समझाते पुलिसकर्मी : जागरण

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रेडिको खेतान फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले चार मजदूरों को लापरवाही काफी भारी पड़ गई। रविवार सुबह बिना हेलमेट लगाए चारों एक ही बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री से बाहर निकले और कंदुनी में बिसवां से सिधौली की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार चार मजदूर करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे, जिससे बाइक चला रहे आशीष की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस घटना से आक्रोशित मजदूरों के परिवारजन ने कंदुनी में सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों को शांत कराया।

    मझगवां खुर्द के जयराम पुत्र गजोधर, विवेक पुत्र छोटा, आशीष तिवारी पुत्र छोटेलाल व विकास पुत्र रामकिशन रेडिको खेतान फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। सुबह सात बजे चारों बाइक से फैक्ट्री गेट से बाहर निकल रहे थे। बाइक आशीष चला रहे थे। बाइक जैसे ही गेट से निकलकर सड़क पर पहुंची।

    परिवहन निगम की बस ने मारी टक्कर

    बिसवां की तरफ से तेज रफ्तार आ रही परिवहन निगम की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक समेत चारों बस के निचले हिस्से में फंस गए। बाइक के करीब 100 मीटर तक घिसटने से चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनको फैक्ट्री की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से जयराम, विवेक व आशीष को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में आशीष ने दम तोड़ दिया।

    लोगों ने चालक को पकड़ लिया। फैक्ट्री के गार्डों ने चालक को भीड़ से बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना से आक्रोशित मजदूरों के परिवारजन फैक्ट्री गेट पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।

    कंपनी उठाएगी मजदरों के इलाज का खर्च

    रेडिको खेतान फैक्ट्री के मीडिया प्रभारी अजय गोस्वामी ने बताया कि कंपनी की मजदूर परिवारों के प्रति पूरी संवेदना है। सभी का इलाज कंपनी कराएगी। एक कर्मचारी को मदद के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

    घटनास्थल पर पहुंचीं नायब तहसीलदार सिधौली शशिबाला ने कहा कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। नियमानुसार दो लोग सवार होने चाहिए। हेलमेट भी जरूरी होता है। लापरवाही बरतने के कारण हादसे का शिकार हुए हैं।

    थानाध्यक्ष, रामपुर कला उमेश चौरसिया ने बताया

    फैक्ट्री गेट के पास हादसा हुआ है। हादसे का शिकार हुए युवक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। मामले की जांच की जा रही है। परिवारजन की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा लिखा जाएगा।