यूपी में SIR के तहत अप्राप्त मतदाताओं की होगी पड़ताल, सही श्रेणियों में होगा डिजिटलाइजेशन
उत्तर प्रदेश में एसआईआर (SIR) के तहत अप्राप्त मतदाताओं की पड़ताल की जाएगी। इसका उद्देश्य मतदाताओं को सही श्रेणियों में डिजिटाइज करना है। यह प्रक्रिया ...और पढ़ें

SIR के तहत अप्राप्त मतदाताओं की होगी पड़ताल।
संवाद सूत्र, सीतापुर। मतदाता सूची विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्रों के भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। हालांकि इस बढ़ी हुई तिथि में नये प्रपत्रों के भरने से ज्यादा उन मतदाताओं की पड़ताल पर जोर रहेगा जो अप्राप्त श्रेणी में हैं। ऐसे मतदाताओं की बूथवार खोजबीन की जाएगी गणना प्रपत्र न भरने का कारण पता किया जाएगा।
अगर कोई वास्तविक रूप से वंचित रह गया होगा तो उसका आवेदन कराया जाएगा। इस काम को करने के लिए जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों को तैनात किया है। यह अधिकारी बूथवार अप्राप्त मतदाताओं की वास्तविक स्थिति को पता कराएंगे।
पांच लाख से अधिक अप्राप्त मतदाता
मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत चार नवंबर को हुई थी। बूथ लेबल अधिकारियों ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाए। अब तक सीतापुर जिले में 25 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने प्रपत्रों को भर दिया है, जबकि करीब छह लाख मतदाता अभी भी ऐसे हैं जो अप्राप्त हैं। इनमें कोई मृत, स्थानांतरित, आदि श्रेणी के हैं।
अब उनकी सघन पड़ताल के लिए बूथवार नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है। यह अधिकारी बूथ लेबल अधिकारियोंं से अप्राप्त मतदाताओं की मौजूदा स्थिति का पता कराएं। विधिवत जांच पड़ताल के बाद उनका आवेदन कराया जाएगा।
गणना प्रपत्रों को कराया जाएगा
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने मतदेय स्थलों पर जहां अप्राप्त मतदाता की संख्या, जिनकी 15 से अधिक और 10 प्रतिशत से कम है। उन बूथों के मतदाताओं का सत्यापन करेंगे।
संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से संबंधित मतदाता का गणना प्रपत्र रोलबैक कराएंगे। उसके बाद बीएलओ के माध्यम से सही श्रेणी में डिजिटाइज कराएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।