दौड़ में उन्नाव की साक्षी व भाला फेंक में बाराबंकी के दीपांशु प्रथम
3 जनपदों के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने ने प्रतिभाग किया।

सीतापुर : विद्या भारती, अवध प्रांत के विद्या मंदिर के दो दिवसीय किशोर व तरुण वर्ग का 33वां प्रांतीय खेलकूद समारोह हुआ। जिसमें 13 जनपदों के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसए अजीत कुमार ने किया। पहले दिन की प्रतियोगिता आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई, जिसमें गोला फेंक तरुण वर्ग बालक में इदरीश खान लखनऊ प्रथम, शुभम पांडेय बहराइच द्वितीय व दीपांशु निषाद बाराबंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में शमशाद अंबेडकरनगर नगर प्रथम, अभिषेक सिंह बहराइच द्वितीय तथा सत्येंद्र कुमार मिश्र लखनऊ तृतीय रहे। चक्का फेंक बालिका वर्ग में रितिका सिंह आनंदी देवी प्रथम, खुशी पाल रायबरेली द्वितीय, मान्यता चौधरी लखीमपुर तृतीय स्थान पर रहीं। चक्का फेंक किशोर वर्ग में शिवांगी अंबेडकरनगर प्रथम, सेजल शर्मा रायबरेली द्वितीय तथा जुनैरा खान लखनऊ तृतीय स्थान पर रहीं। दूसरे दिन की प्रतियोगिता मेजरध्यान चंद में आयोजित हुई। शुभारंभ डा. अजय मेहरोत्रा ने किया। प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर किशोर बालक दौड़ में सत्यम कनौजिया लखनऊ प्रथम, 300 मी. तरुण वर्ग बालक अभिषेक मिश्र प्रथम, किशोर वर्ग बालिका 300 मी. तनू लखीमपुर प्रथम, किशोर वर्ग बालक में दिलीप कुमार गोंडा बालिका वर्ग में वंदना दुबे प्रथम, भाला फेंक में अरुण प्रताप बिसवां प्रथम, 200 मी़टर दौड़ किशोर वर्ग सत्यम कनौजिया लखनऊ, बालिका वर्ग में साक्षी पांडेय उन्नाव प्रथम रही। भाला फेंक तरुण वर्ग में दीपांशु निषाद बाराबंकी प्रथम रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राम निवास सिंह, प्रबंधक श्रीराम रस्तोगी, विद्या भारती के प्रांत सेवा शिक्षा संयोजक रजनीश पाठक, प्रांतीय मंत्री हरेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
वालीबाल के फाइनल में गोंडा विजेता बना
सीतापुर : पानी टंकी मैदान पर पूर्व मंत्री मुख्तार अनीस की स्मृति में समाजवादी वालीबाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सपा नेता जहीर अब्बास व विवेक वर्मा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ, गोंडा, पलिया, सीतापुर, गांजर इंटर कालेज तंबौर, रेडियंस इंटर कालेज तंबौर, बाराबंकी, रिजा पब्लिक स्कूल तंबौर, सीतापुर सदर, जय हिद क्लब तंबौर की टीमों ने प्रतिभाग किया। लीग मैचों के बाद गोंडा व तंबौर की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला गांजर इंटर कालेज तंबौर व गोंडा की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें गोंडा की टीम विजेता बनी। विजेता व उप विजेता टीमों को ज्ञानेंद्र वर्मा, नसीम नेता, अजीज अहमद गौरी, रेहान ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। अनिल वर्मा, मुन्ना मुजम्मिल, इश्तियाक खान, कामरान, हबीब सुल्तान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।