Sitapur News: रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़िया की मौत, आक्रोशित कांवड़ियों ने लगाया जाम
Sitapur News In Hindi Today कांवड़िये की मौत के बाद आक्रोशित हुए साथी हंगामा करने लगे। सड़क जाम कर दी। जिसके बाद वाहनों की लंबी कतार लग गयी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। सावन के सोमवार को हुयी घटना के बाद कांवड़ियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। दो अगस्त को कांवड़ लेने के लिए निकले जत्थे में मृतक शामिल था।

सीतापुर संवाद सूत्र। रोडवेज बस की टक्कर से सोमवार सुबह कावड़िया की मौत हो गई। आक्रोशित कांवड़ियों ने सीतापुर-लखीमपुर मार्ग को जाम कर दिया। एसडीएम और सीओ कावड़ियों से बात करके जाम हटाने का प्रयास किया।
खीरी के गांव खागी के अनूप कुमार पुत्र त्रिवेणी प्रसाद मिश्र दो अगस्त को मेहदीपुर घाट से कांवड़ लेकर निकले थे। सोमवार को हरगांव के सूर्य कुंड में पूजन के बाद वह कांवड़ियों के जत्थे के साथ मेढ़क मंदिर ओयल के लिए निकले थे। बेनी राजा गांव के पास रोडवेज बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर ही राजेश की मौत हो गई। प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांवड़िये प्रदर्शन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।