Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होनहार बेटियों ने दिखाया दम, प्रदेशभर में बिखरी चमक

    हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट में महमूदाबाद की तीन बेटियों ने बनाई जगह। इंटरमीडिएट में भी बेटियां ही सबसे आगे प्रदेश के टाप टेन में कोई नहीं।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 12:35 AM (IST)
    Hero Image
    होनहार बेटियों ने दिखाया दम, प्रदेशभर में बिखरी चमक

    सीतापुर : बेटियों शाबाश.. ऐसे ही बढ़ते चलो.. खूब नाम रोशन करो..। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ तो अपनी बेटियों की वजह से सीतापुर की चमक पूरे प्रदेश में बिखरी। प्रदेश की मेरिट में जिले की तीन बेटियों का नाम आया। इन्हें क्रमश: पांचवां, छठा और सातवां स्थान मिला। जिले की मेरिट में भी बेटियों का ही दबदबा रहा। इंटरमीडिएट में भी बेटियां ही अव्वल रहीं। प्रदेश के टाप टेन में भले ही कोई न आया हो लेकिन, जिले के पहले 10 मेधावियों में नौ बेटियां शामिल रहीं। हाईस्कूल में प्रथम पांच स्थान पर सात बेटियों का ही परचम लहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज की छात्रा एकता वर्मा ने ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें प्रदेश की मेरिट में पांचवां स्थान मिला। सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की शीतल वर्मा को जिले में दूसरा जबकि प्रदेश में छठा स्थान मिला। सरदार सिंह इंटर कालेज की इशिता वर्मा जिले में तृतीय जबकि प्रदेश में सातवें स्थान पर रहीं। वहीं इंटरमीडिएट में प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की खुशी वर्मा प्रथम, बीएस देवी इंटर कालेज पहला की प्रांशी वर्मा द्वितीय, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के अमित चक्रवर्ती व प्रकाश विद्या मंदिर कालेज की कविता वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

    एक दिन पूर्व परिणाम घोषित होने की सूचना के बाद से छात्र, अभिभावक व शिक्षक काफी उत्सुक थे। सभी को परिणाम आने की प्रतीक्षा थी। शनिवार को दोपहर दो बजे दसवीं व चार बजे 12वीं का परिणाम घोषित हुआ। परीक्षा फल के बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होते ही परिणाम जानने को लेकर होड़ मच गई। मोबाइल, साइबर कैफे पर परीक्षा फल देखने के लिए वेबसाइट खंगालनी शुरू की। ज्यों ज्यों परिणाम आता गया छात्रों की खुशी बढ़ती गई। अपने बेहतर परिणाम को देखकर छात्र गदगद दिखे। शिक्षकों व अभिभावकों ने छात्रों को आशीर्वाद व उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।

    विद्यालय पहुंचकर गुरुजनों का लिया आशीर्वाद :

    वैसे तो इस समय अवकाश चल रहा है, लेकिन परिणाम आने पर अधिकांश बच्चे अपने विद्यालय पहुंच गए। यहां बच्चों ने अपने गुरुजन ने अच्छे परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई। एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद दिया। छात्रों ने भी अपने विद्यालय में साथियों के साथ जमकर धमाल मचाया।