तंबौर, अटरिया, बरई जलालपुर क्षेत्र में बिजली गुल
- पटरी पर नहीं लौट पाई ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति। दिनभर हलकान रहे उपभोक्ता।
सीतापुर : तंबौर, अटरिया व बरई जलालपुर क्षेत्र में मंगलवार से बिजली आपूर्ति ठप चल रही है। इससे लोग भीषण गर्मी में परेशान हुए। बुधवार की शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
लाइनों पर गिरे पेड़, आपूर्ति ठप
तंबौर : मंगलवार की रात 10 बजे बारिश व तेज हवा से यहां बिजली उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद बुधवार की शाम सात बजे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए। इससे लोग पूरी रात और बुधवार को दिन भर गर्मी से परेशान रहे। बीस घंटे से अधिक समय गुजर चुका था, बिजली न होने से लोगों को काफी दिक्कतें हुई। केंद्र सवा सौ से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। जेई अनिल सोनकर ने बताया कि हवा से कई जगह पेड़ बिजली लाइनों पर गिरे हैं। इससे आपूर्ति प्रभावित हुई है। पेड़ों का हटवाकर लाइन ठीक की जा रही है। शीघ्र ही बहाल होने की उम्मीद है। तंबौर को बिसवां से आने वाली 33 केवी लाइन जर्जर है, जिससे अक्सर व्यवधान बना रहता है।
ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल
अटरिया : कस्बे में नीलगांव मार्ग पर बिजली ट्रांसफार्मर रखा है। मंगलवार की दोपहर ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे पूरे कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई। बुधवार की शाम सात बजे तक बिजली नहीं आई थी। इससे भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हुए। बिजली को लेकर लोग उपकेंद्र पर फोन करते रहे। जेई सुनील कुमार ने बताया कि वाहन की व्यवस्था न होने से ट्रांसफार्मर आ नहीं पाया। गुरुवार की दोपहर तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
24 घंटे से ठप बिजली आपूर्ति
बरई जलालपुर : क्षेत्र में बिजली मंगलवार की शाम आठ बजे गई, इसके बाद बुधवार की शाम सात बजे तक नहीं आई थी। इससे क्षेत्र के बरई जलालपुर, रफातपुर, शाहपुर, मूसेपुर, गंगापुर, समेाहा, चंदीपुर, मखुवा चौबेपुर, केसनापुर, रसूलपुर आदि गांवों में बिजली आपूर्ति ठप थी। लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया तो बताया गया कि सिधौली से आने वाली 33 केवी लाइन में फाल्ट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।