‘हत्याकांड का सही खुलासा करे पुलिस, सरकार दे आर्थिक सहायता’, राघवेन्द्र के परिजनों से टिकैत ने की मुलाकात
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार की देर रात महोली में दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के घर पर पहुंचे। उन्होंने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सीतापुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार की देर रात महोली में दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के घर पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद उन्होंने पुलिस से वारदात का सही अनावरण करने व प्रदेश सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता व राघवेंद्र की पत्नी को नौकरी देने की मांग की।
टिकैत ने कहा कि इस संबंध में पुलिस से बात करेंगे और सरकार को पत्र भी लिखेंगे। भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या से लोगों में डर व्याप्त है। कहा, राघवेंद्र निडर होकर कृषि क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार की खबरें लिखते थे। जो हमारे यहां तक भी पहुंचती थीं।
कहा, इसके अलावा और भी एंगल हो सकते है, जिससे उनकी दिनदहाड़े हत्या हुई है। यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय में पत्र लिखकर उच्च अधिकारियों से बात करूंगा। घटना का सही तरीके से शीघ्र ही अनावरण किया जाए। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। वहीं, परिजनों को उचित मुआवजा मिले। पत्रकार के छोटे-छोटे बच्चे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।