पीएम मोदी ने ट्वीट कर बढ़ाया सांसद का हौसला; लिखा- ‘बहुत ही संतोषजनक जानकारी'
Sitapur News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने री-ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया। इसमें उन्होंने लिखा है-‘बहुत ही संतोषजनक जानकारी! देशभर में माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए हमारी सरकार ने निरंतर प्रयास किए हैं।

संसू, सीतापुर : सांसद रेखा वर्मा ने शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण की तस्वीरें उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गर्भवती महिलाओं को उनकी दूसरी/तीसरी तिमाही में प्रसव से पूर्व मुफ्त जांच और परामर्श मिलता है।
इसकी प्रेरणा प्रधानमंत्री के मन की बात के 21वें एपिसोड को बताया, जिसमें उन्होंने प्रत्येक माह की नौ तारीख को अपनी स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया था। उनके इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने री-ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया। इसमें उन्होंने लिखा है-‘बहुत ही संतोषजनक जानकारी! देशभर में माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए हमारी सरकार ने निरंतर प्रयास किए हैं, जिसके परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले हैं।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।