Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन से रेलवे फाटक बंद होने पर भड़के लोग, प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 11:24 PM (IST)

    गुरुवार से बंद है रेलवे फाटक शनिवार सुबह सदैव के लिए फाटक बंद होने का बोर्ड लगने पर गुस्साए लोग।

    Hero Image
    तीन दिन से रेलवे फाटक बंद होने पर भड़के लोग, प्रदर्शन

    सीतापुर : हुसैनगंज में ओवरब्रिज के नीचे रेलवे फाटक गुरुवार से बंद होने से आवागमन बाधित है। शनिवार को मुहल्ले के लोगों का सब्र टूट गया। मुहल्ले के लोग रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रेल अधिकारियों की कार्यशैली का विरोध करने लगे। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन चला। एसडीएम सदर अनिल कुमार ने भरोसा दिया कि रेल अधिकारियों से बातचीत कर समपार फाटक आंशिक रूप से खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजाद नगर के विमल मोहन पांडेय ने एसडीएम को चेताया कि यदि रविवार भोर तक क्रासिंग का गेट नहीं खुलता है तो प्रदर्शन फिर से शुरू करेंगे और यह धरना-प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक फाटक खुलेगा नहीं। रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे आजाद नगर के सभासद अजेंद्र सोनकर, कमल किशोर पांडेय व राम नरेश सिंह ने बताया कि 31 मार्च की सुबह रेल कर्मियों ने फाटक पर बोर्ड लगाया था कि 'रेलवे फाटक खराब है, मरम्मत का कार्य होगा।' फिर शनिवार सुबह आठ बजे दूसरा बोर्ड लगाया 'सदैव के लिए फाटक बंद किया गया है।' जिस पर उन लोगों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू किया था।

    मुहल्ले वालों ने बताई परेशानी :

    आशीष अवस्थी, राम खेलावन तिवारी, आशुतोष बाजपेयी ने बताया रि फाटक खुले होने पर वे मुहल्ले से करीब 20 मीटर चलकर हाईवे पर आ जाते थे। फाटक बंद होने के बाद से बच्चों की स्कूल वैन आना बंद हो गई है। आवश्यक वस्तुओं के वाहन जैसे गैस सिलिडर या निर्माण सामग्री लाने वाली छोटी गाड़ियां पुल पर चढ़कर मुहल्ले में नहीं आ पाती हैं। बुजुर्ग को आवागमन में काफी दिक्कत हो गई है। अब शहर आने के लिए डेढ़ किमी घूमकर सफर करना पड़ रहा था।

    प्रदर्शन में ये लोग भी थे शामिल :

    आजाद नगर के लोगों के साथ मलुही, देवीपुर गांव के लोग भी प्रदर्शन कर रहे थे। इनके साथ सेठिया आयल मिल के कर्मी, मलुही सरैंया के इंडस्ट्रियल क्षेत्र के उद्योग मालिक व प्रबंधक भी थे।

    फाटक पर 12 बजे निकलनी थी ट्रेन :

    आजाद नगर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि एसडीएम सदर के आश्वासन पर उन लोगों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन समाप्त किया है। वरना, दोपहर 12 बजे लखनऊ जाने वाली ट्रेन को फाटक से पार नहीं होने देते।