कबड्डी में परसेंडी और मछरेहटा की टीम ने मारी बाजी
दो दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

सीतापुर : जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब परसेंडी ब्लॉक की टीम के नाम रहा। दूसरे स्थान पर पिसावां की टीम रही। वहीं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मछरेहटा की टीम ने बाजी मारी। परसेंडी ब्लॉक की टीम रनर रही। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुश्ती भी कराई गई। बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 व चार सौ मीटर दौड़ कराई गई। 1500 मीटर दौड़ सिर्फ बालक वर्ग की हुई। लंबी कूद में पहला स्थान बिसवां ब्लॉक की प्रांशी दीक्षित ने हासिल किया। दूसरे स्थान पर पिसावां की स्नेहा शुक्ला व तीसरा स्थान हरगांव के ईश्वरीलाल ने हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में पहुंचे डीडीओ राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि, खेलकृद प्रतियोगिताओं से टीम भावना का विकास होता है। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णुपाल, लौंगश्री यादव, सुरेंद्र कुमार लाल, प्रमोद दीक्षित आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इन्होंने मारी बाजी
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग- रियाज अहमद प्रथम, अरुण गौतम द्वितीय व अनुराग तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग - कोमल राजपूत पहले, सौम्या निषाद दूसरे व किस्मत जहां तीसरे स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग - कोमल राजपूत, सौम्या निषाद व रोहिणी देवी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग- अमित यादव, हदेश यादव व अबुलेश अहमद ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
1500 मीटर बालक वर्ग दौड़- आशीष कुमार ने पहला, सुऐब अली ने दूसरा व गौरव पांडेय ने स्थान हासिल किया। 200 मीटर बालिका दौड़ में कोमल ने बाजी मारी
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुई खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन 200 मीटर बालिका दौड़ में कोमल राजपूत ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर सौम्या निषाद और तीसरे स्थान रोहिणी रहीं। 400 मीटर बालिका दौड़ में पहले स्थान पर कोमल राजपूत ने कब्जा जमाया, सौम्या निषाद ने दूसरा स्थान व तीसरा स्थान किस्मत जहां ने पाया। वहीं 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अमित यादव पहले स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर हदेश, तीसरा स्थान अबुलेश अहमद ने पाया। 400 मीटर बालक दौड़ में आलोक कुमार पहले, आकाश दूसरे व अंकित राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में आशीष कुमार ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर सुएब व तीसरे स्थान पर गौरव पांडेय रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम ने किया। प्रतियोगिता के समय डीडीओ राकेश पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी रमेश चंद, विष्णु पाल, युवा कल्याण अधिकारी विष्णु पाल, व्यायाम शिक्षक राज शर्मा, कोच सुरेंद्र पाल व लौंग श्री यादव रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।