बिजली कटौती पर बिफरे विधायक, अधिकारियों की लगाई क्लास; सख्ती के बाद बनाया गया कंट्रोल रूम
सीतापुर के सिधौली में बिजली की समस्या को लेकर विधायक मनीष रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाई। जिसके बाद उपकेंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया और नंबर जारी किया गया 7753921067। एसडीएम राखी वर्मा ने कर्मियों को समय पर आने और फाल्ट ठीक करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने संविदा कर्मियों को लाइन में छेड़छाड़ करने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी।

जागरण टीम, सीतापुर। बिजली की ट्रिपिंग, लो-हाई वोल्टेज, अघोषित कटौती और अधिकारियों-कर्मचारियों के फोन न रिसीव करने की शिकायतें बीते कई दिनों से सिधौली विधायक मनीष रावत के पास आ रही थीं।
मंगलवार की रात में भी सिधौली कस्बा व ग्रामीण उपकेंद्र की बिजली गुल रहने की विधायक काे शिकायत मिली तो उन्होंने बुधवार सुबह अधिशासी अभियंता सिधौली शैलेंद्र सिंह राजपूत और अन्य अधिकारियों को अपने लखनऊ आवास पर तलब कर लिया।
विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अनुरक्षण माह के बाद भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है और आप लोग उपभोक्ता फोन तक नहीं उठाते हैं। उन्होंने समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने और बेहतर आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
विधायक की फटकार के बाद अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा के साथ बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों को हर हाल में सुबह सात बजे आने और फाल्ट आने पर रोस्टिंग अवधि में ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाते हुए नंबर 7753921067 भी जारी कर दिया।
तैनाती स्थल पर करें कर्मी
विधायक के सख्त तेवर देख अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने कर्मियों को तैनाती स्थल पर ही रहने के निर्देश दिए। संविदाकर्मियों के लाइन में छेड़छाड़ करने की शिकायत मिले पर मुकदमा कराने की चेतावनी दी।
सिधौली विधायक ने लखनऊ आवास पर बैठक में बेहतर बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए कंट्राेल रूम बनाते हुए नंबर जारी कर दिया गया। उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया है।
- शैलेंद्र सिंह राजपूत, अधिशासी अभियंता-सिधौली
क्षेत्र से लगातार बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर बिजली अधिकारियों को बुलाकर बेहतर आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी आपूर्ति न सुधरने पर उच्चाधिकारियों से भी बात की जाएगी।
-मनीष रावत, विधायक, सिधौली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।