Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल पहले किए गुनाह की मिली ऐसी दर्दनाक सजा, देखने वालों की भी कांप जाए रूह Sitapur News

    सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्‍या कर दी गई। कान काटे हुए और गले में कई प्रहार पाए गए। दिनदहाड़े हत्‍या से पूरे क्षेत्र में सनसनी

    By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Sun, 28 Jul 2019 01:59 PM (IST)
    चार साल पहले किए गुनाह की मिली ऐसी दर्दनाक सजा, देखने वालों की भी कांप जाए रूह Sitapur News

    सीतापुर, जेएनएन। जिले में एक 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। मृतक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उसका कान काटे हुए और गले में कई प्रहार पाए गए। दिनदहाड़े हत्‍या से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक, शव को बीच रास्‍ते में खून से लथपथ देख घबरा गए। फैरन पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हत्‍या मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के चार साल पहले किए गुनाह को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। 

     

    ये है पूरा मामला 
    मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। यहां सिधौली-महमूदाबाद मार्ग से महज 50 मीटर दूर स्थित शराब ठेके के पास रमेश पुत्र मैकू (40) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक सुबह घर से सब्जी के लिए 100 रुपये लेकर निकला था। सबसे व्यस्ततम मार्ग पर हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। सीओ महमूदाबाद उदय प्रताप सिंह के मुताबिक,  वारदात को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है। करीब चार वर्ष पहले छेड़छाड़ को लेकर रमेश का गांव के ही लल्लू से विवाद चला आ रहा था। मृतक के परिवार का आरोप है कि रविवार की सुबह लल्लू ही रमेश को घर से बुलाकर ले गया था। लल्लू के अन्य साथी धारदार हथियारों से लैस होकर घटनास्थल के करीब छिपे हुए थे। लल्लू ने पहले शराब ठेके पर रमेश को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद जब रमेश नशे में धुत हुआ तब उसको घर के लिए लेकर चल दिया। रास्ते में मौका पाते ही लल्लू और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। रमेश नशे में था , इस वजह से विरोध भी न कर सका। सरेराह लल्लू व उसके साथियो ने धारदार हथियारों से रमेश की हत्या कर दी। मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही लल्लू, विसोसर, हरेश, सुंदर , शेरू, सतीश और सोनू के खिलाफ तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप