Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैमिषारण्य आने वाले श्रद्धालु सौभाग्यशाली : अनिल शास्त्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Nov 2019 06:32 AM (IST)

    द्वड्डद्धड्ड4ड्डद्द4ड्ड द्वड्डद्धड्ड4ड्डद्द4ड्ड द्वड्डद्धड्ड4ड्डद्द4ड्ड द्वड्डद्धड्ड4ड्डद्द4ड्ड द्वड्डद्धड्ड4ड्डद्द4ड्ड द्वड्डद्धड्ड4ड्डद्द4ड्ड

    नैमिषारण्य आने वाले श्रद्धालु सौभाग्यशाली : अनिल शास्त्री

    सीतापुर : श्रीमद्भागवत पारायण महायज्ञ का शुभारंभ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद व्यास पीठाधीश्वर अनिल शास्त्री ने नैमिषारण्य की महिमा का बखान किया। श्रद्धालुओं को बताया, नैमिषारण्य की तपोभूमि असाधारण है। यहां आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु असाधारण ही होता है। वह परम सौभाग्यशाली होता है। इस भूमि में आने वाले व्यक्ति के हृदय में स्वत: ही भगवान विष्णु के प्रति प्रेमाभाव उत्पन्न हो जाता है। शास्त्री ने कथा की शुरूआत भागवत के प्रथम श्लोक से की और श्रीकृष्ण के विषय में बताया कि भगवान सच्चिदानंद ही सत्य स्वरूप हैं, वे जितेंद्रिय हैं। वही इस संसार के आनंददाता हैं। सृष्टि के रचयिता, पालनकर्ता और सृष्टि का संहार करने वाले हैं। धरती पर सभी मनुष्य काम, क्रोध, लोभ और मोह की अग्नि से पीड़ित हैं जिसे शांति प्रदान करने के लिए मनुष्य भागवत रूपी रस का पान करता है। शास्त्री ने सनकादिक ऋषि और सूत जी कथा सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रहे उपस्थित

    मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गुप्त, जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, व्यास प्रतिनिधि रंजीत शास्त्री, व्यवस्थापक एवं व्यापारी नेता संजीव अग्रवाल, रामकिशोर दीक्षित, कपिल शास्त्री, धर्मेंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में यजमान और श्रद्धालु।

    comedy show banner
    comedy show banner