Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card KYC: केवाईसी न कराने पर कट जाएगा राशन, जानें कब है लास्ट डेट

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    सीतापुर जिले में राशन कार्ड धारकों के लिए केवाईसी (नो योर कस्टमर) कराना अनिवार्य है। 534797 यूनिट सदस्यों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है। सरकार ने 31 अगस्त तक का समय दिया है जिसके बाद राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने दुकानदारों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। केवाईसी किसी भी दुकान पर कराया जा सकता है।

    Hero Image
    31 अगस्त तक केवाईसी न कराने वालों को राशन मिलना हो जाएगा बंद। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, सीतापुर। पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड के यूनिट बायोमीट्रिक (अंगूठे का सत्यापन) कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। अब तक 5,34,797 यूनिट (सदस्यों) ने केवाईसी (नो योर कस्टमर) नहीं कराई है। इनमें से जो यूनिट 31 अगस्त तक केवाईसीन हीं कराएंगे, उनकाे राशन नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में साढ़े सात लाख अधिक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हैं। करीब सवा लाख अंत्योदय राशन कार्ड हैं। इन कार्डों में 34 लाख से अधिक यूनिट हैं। शासन की ओर एक वर्ष से केवाईसी कराने की कवायद चल रही है। बावजूद इसके अब तक 5,34,797 यूनिट ने केवाईसी नहीं कराया है। इसमें 4,99,581 ग्रामीण अंचल के हैं।

    वहीं, 35,261 नगरी क्षेत्र के यूनिट ने केवाईसी नहीं कराई है। शासन ने इन्हें 31 अगस्त तक केवाईसी कराने का समय दिया है। इसके बाद इनको राशन नहीं मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने सस्ते गल्ले की दुकानदारों को केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की भी चेतावनी भी दी है।

    किसी भी दुकान पर करा सकते हैं केवाइसी

    केवाईसीमें संबंधित गांव की सस्ते गल्ले की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं हैं। मान लो कोई व्यक्ति काम धंधे के चलते गैर प्रांत या फिर गैर जनपद में है तो वह नजदीकी दुकान पर पहुंचकर केवाईसी करा सकता है। बावजूद इसके तमाम यूनिट लापरवाही कर रहे हैं।

    भविष्य को लेकर नहीं आए निर्देश

    शासन की ओर 31 अगस्त तक केवाईसी न कराने वाले यूनिट का राशन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में उन्हें केवाईसी कराने का मौका दिया जाएगा या नहीं, इसको लेकर अब तक फैसला नहीं लिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।

    केवाईसी कराने में सबसे ज्यादा पिछड़े ब्लाक

    ब्लाक-कुल यूनिट-लंबित केवाईसी

    • रेउसा- 2,28,665- 35,829
    • बिसवां- 2,22,5,80- 34,291
    • बेहटा- 1,83,770- 33,600
    • सकरन- 1,65,057- 30,613
    • कसमंडा-1,55,080- 28,278

    क्या कह रहे अधिकारी

    5,34,797 यूनिट ने केवाईसी नहीं कराई है। इनके पास 31 अगस्त तक केवाईसी कराने का मौका है। अगले महीने से केवाईसी न कराने वाले यूनिट को राशन नहीं दिया जाएगा।  -अखिलेश श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी।