मनोरंजन कप की चैंपियन बनी पत्रकार सुपरकिग्स
पुनीत को मैन ऑफ द फाइनल व मैन ऑफ द सिरीज का खिताब मिला।

सीतापुर: आरएमपी इंटर कॉलेज मैदान पर एक दिवसीय मनोरंजन कप क्रिकेट प्रतियोगिता को पत्रकारों की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में जीत का सेहरा पुनीत के सिर बंधा, जिन्होंने 49 गेंदों में 24 छक्के और सात चौके जड़कर नाबाद 181 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो विकेट भी लिए। पुनीत को मैन ऑफ द फाइनल व मैन ऑफ द सिरीज का खिताब मिला। चारों टीमों के खिलाड़ियों को डीएम विशाल भारद्वाज ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच पत्रकार इलेवन व टीचर्स इलेवन के मध्य हुआ। इसमें टीचर्स इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 100 रन बनाए। इसमें अभिषेक तिवारी ने 17 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पत्रकार इलेवन के ओपेनर पुनीत शर्मा ने 22 गेंदों में 54 रन बनाए। अयाज ने नाबाद 15 व प्रियांशु ने 12 रन बनाए। टीम ने छह विकेट से मैच जीत लिया। गेंदबाज शिवम ने दो विकेट चटकाए। दूसरा मैच बैंकर्स इलेवन व कलेक्ट्रेट इलेवन के बीच हुआ। कलेक्ट्रेट के रवि तिवारी ने 16, अर्जित व प्रतीक ने 18-18 रन बनाए। टीम ने 12 ओवर में 107 रन बनाए। अनुराग व मनोज को दो-दो विकेट मिले। बैंकर्स इलेवन ने 10 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया। सीताराम ने 20, रितिक ने 19 रन बनाए। फाइनल मुकाबला पत्रकार इलेवन व बैंकर्स इलेवन के मध्य हुआ। ओपेनर बल्लेबाज पुनीत शर्मा और गोविद मिश्र ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 228 रन बना डाले। गोविद ने 25 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। प्रतीक ने लगातार आठ छक्के लगाए। जवाब में बैंकर्स के गौरव ने 15, अनुराग ने नाबाद 27 व मनोज ने 25 रनों की पारी खेली। पत्रकार इलेवन की तरफ से अयाज, राज, पुनीत व शिव प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया। प्रतियोगिता के समापन पर डीएम विशाल भारद्वाज ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा, अरविद मिश्र, पंकज सिंह गौर, रत्नेश मिश्र, मोहित तिवारी, अजीत यादव, मनीष अवस्थी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।