ताइक्वांडो भर रहा पदकों से झोली
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सुबह व शाम के समय जब आप प्रवेश करेंगे तो मैदान का एक हिस्सा आपक

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सुबह व शाम के समय जब आप प्रवेश करेंगे तो मैदान का एक हिस्सा आपका ध्यान आकर्षित कर लेगा। मैदान के इस हिस्से में सफेद रंग की ताइक्वांडो ट्रैक शूट पहने युवा, जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ी जोर आजमाइश करते नजर आ जाएंगे। यह प्रतिभागी ताइक्वांडो की विशेष शब्द शैली में जब अपने सामने के प्रतिद्वंद्वी पर वार प्रतिवार करते हैं तो देखते-सुनते ही बनता है। अपने प्रशिक्षक की देखरेख में यहां पचास से सत्तर बच्चे रोज ताइक्वांडो की तैयारी में लगे रहते हैं। इनकी मेहनत का ही परिणाम है कि ताइक्वांडो की पौध न केवल फल-फूल रही है बल्कि जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर झोली भर रहे हैं। प्रस्तुत है सीतापुर से विनीत पांडेय की रिपोर्ट.. --------------------- खिलाड़ियों के 'मन की बात' नियमित अभ्यास से प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उसी का प्रभाव है कि यहां के खिलाड़ी अब केवल जिला तक ही नहीं बल्कि राज्य व नेशनल में पदक जीते हैं। अनुभवी श्रीवास्तव, स्वर्ण पदक विजेता, अंतर विश्वविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता
----------------- पहले मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खेल की विशेष सुविधाएं नहीं थीं। सुविधाओं में बढ़ोतरी होने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सुविधाजनक हो रही है।
आदित्य वैभव, रजत पदक विजेता, उप्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
---------------- कोच की बात खिलाड़ियों को टिप्स देकर उनकी खेल प्रतिभा को निखारने की कोशिश करता हूं। खिलाड़ियों में खेल के प्रति जिज्ञासा व जीत का जज्बा पैदा किया जाता है। सुरेंद्र लाल, ताइक्वांडो कोच
------------------- खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों से भी बातचीत कर सुझाव भी लिए जाते हैं। संजीव सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी
-------------------- खिलाड़ी उपलब्धियां वर्ष प्रतियोगिता अनुभवी श्रीवास्तव स्वर्ण/रजत 2022 अंतर विश्वविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिव्यांशु सिंह स्वर्ण 2017-18 36वीं राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता श्रद्धा दीक्षित स्वर्ण 2018-19 37वीं राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता तनिष्का पाल स्वर्ण 2021-22 उप्र राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगता मुस्कान सिंह स्वर्ण 2018-19 65वीं महाविद्यसलयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता आदित्य वैभव रजत 2018-19 उप्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आदित्य सर्राफ रजत 2021-22 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सौम्या सिंह कांस्य 2018-19 उप्र राज्य स्तरीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता सुहानी शुक्ला कांस्य 2018-19 उप्र राज्य स्तरीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता मुस्कान कश्यप कांस्य 2018-19 26वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्वर्णिम शुक्ला कांस्य 2021-22 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रुद्राक्ष वर्मा कांस्य 2021-22 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता ----------------- फैक्ट फाइल -70 खिलाड़ी प्रतिदिन सीख रहे हैं ताइक्वांडो -05 खिलाड़ी जीत चुके हैं स्वर्ण पदक -03 खिलाड़ी रजत पदक पर जमा चुके कब्जा -06 खिलाड़ी कांस्य पदक प्राप्त कर चुके
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।