नगर पालिका से आवंटित भूखंडों के पट्टे अवैध, रिकार्ड मिलान की तैयारी
नगर पालिका को सीधे किसी भी भूखंड का पट्टा करने का अधिकार नहीं ऐसे सभी पट्टे अवैध। डीएम के निर्देश पर 40 साल बाद सदर तहसील व निकाय के भूलेखों के मिलान ...और पढ़ें

सीतापुर : नगर पालिका सीतापुर व खैराबाद स्तर पर अब तक जितने भी भूखंडों के पट्टे किए गए हैं, वे सभी अवैध हैं। निकाय को किसी भी भूखंड का सीधे पट्टा जारी करने का अधिकार नहीं है। कुछ इस तरह शुक्रवार को डीएम अनुज सिंह ने निकाय अधिकारियों से कहा है। डीएम ने अपने कार्यालय में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, एसडीएम सदर और सीतापुर व खैराबाद निकाय के अधिशासी अधिकारियों की बैठक की।
एसडीएम सदर व दोनों निकाय के अधिशासी अधिकारियों को राजकीय संपत्तियों एवं नजूल भूमि के अभिलेखों के मिलान करने के निर्देश भी दिए हैं। चूंकि खैराबाद व सीतापुर निकाय क्षेत्र में स्थिति राजकीय संपत्तियों व नजूल भूखंड नान-जेड-ए की जमीन हैं और ऐसी संपत्तियों की खतौनी सदर तहसील से ही निकलती है।
इनके अभिलेखों का मिलान सदर तहसील से पिछले करीब 40 साल से नहीं हुआ है। इस बीच हजारों की संख्या में व्यक्तिगत लोगों को नजूल भूखंडों के पट्टे आवंटित हुए। डीएम ने ये भी कहा है कि मिलान करें कितने पट्टे हैं, जिनके आवंटन की अवधि पूरी हो गई है। उन भूखंडों को खाली कराते हुए पट्टा आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई करें।
डीएम ने ये भी दिए हैं निर्देश :
- नजूल भूखंडों का सदर तहसील व निकाय से संयुक्त सर्वे करें।
- जिन पट्टों की अवधि पूरी हो गई, उन भूखंडों पर कब्जा लें।
- खाली भूखंडों को योजनाओं के लिए आवंटन की कार्रवाई करें।
- नगर पालिका सीधे किसी भी भूखंड का पट्टा आवंटन नहीं करेगी, प्रस्ताव दें।
- नगर पालिका को किसी भी नजूल भूखंड का पट्टा करने का अधिकार नहीं।
- नगर पालिका नजूल संपत्ति का केवल प्रबंधन करें, बिना अनुमति स्वामित्व परिवर्तन गलत।
- सर्वेक्षण में 927 भूखंडों पर मिला था अवैध कब्जा।
- तत्कालीन डीएम ने जुलाई 2017 में सीतापुर व खैराबाद निकाय के नजूल भूखंडों का राजस्व व निकाय कर्मियों से सर्वेक्षण कराया था, जिसमें दोनों निकाय में कुल 927 नजूल भूखंडों पर कब्जेदारी पाई गई थी। कब्जे वाले भूखंडों में 184 भूखंड सीतापुर और 743 भूखंड खैराबाद निकाय के मिले थे। लेकिन, सर्वेक्षण रिपोर्ट पर कार्रवाई शून्य रही हैं।
खैराबाद नगर पालिका क्षेत्र
नजूल भूमि - गाटा संख्या - क्षेत्रफल
कुल नजूल भूमि- 812 - 484075.064
खाली पड़ी जमीन - 84 - 199477.460
सरकारी कब्जे में - 21 - 71345.714
अतिक्रमण - 743 - 213251.890
सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र
नजूल भूमि - गाटों की संख्या - क्षेत्रफल
कुल नजूल भूमि- 1753 - 2732032.00
फ्री-होल्ड जमीन - 70 - 181231.00
खाली पड़ी जमीन - 02 - 10618.00
सरकारी कब्जे में - 168 - 26022.28
अतिक्रमण - 184 - 10000.00
(नोट- उक्त भूखंडों का क्षेत्रफल वर्गमीटर में है। ये आंकड़े संयुक्त सर्वे जुलाई 2017 के हैं।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।