'इलाज कराना है तो रुपये जमा करो', आयुष्मान कार्ड होने पर भी नहीं मिला फ्री इलाज; मरीज से लिए 4600 रुपये
सीतापुर में एक मरीज को आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद साईं संजीवनी अस्पताल में इलाज के लिए पैसे देने पड़े। परिजनों के अनुसार जिला अस्पताल में बेड न मिलने पर वे यहां आए थे लेकिन अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज से मना कर दिया। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अस्पताल का कहना है कि मरीज को न्यूरो की समस्या थी इसलिए पैसे लौटा दिए गए।

मरीज को न्यूरो की समस्या है। हमारे यहां इसकी सुविधा नहीं है। जिसके चलते तीमारदार को पैसे वापस लौटा दिए गए हैं। -गौरव श्रीवास्तव, मुख्य संचालक साई संजीवनी अस्पताल।
अस्पताल कर्मियों ने इलाज से किन कारणों से मना किया है, इसकी जानकारी की जाएगी। अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. अभिज्ञान सिंह, नोडल अधिकारी (आयुष्मान) स्वास्थ्य विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।