Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातवीं बार जीते हंसराज, जंग बहादुर बने रामपुर मथुरा अध्यक्ष

    हंसराज वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए महमूदाबाद शिक्षक संघ अध्यक्ष।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 10:48 PM (IST)
    सातवीं बार जीते हंसराज, जंग बहादुर बने रामपुर मथुरा अध्यक्ष

    सीतापुर : हंसराज वर्मा को सातवीं बार प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई महमूदाबाद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। ब्लॉक क्षेत्र के प्राइमरी शिक्षकों ने एक बार फिर हंसराज पर भरोसा जताया है। हंसराज वर्मा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, चंद्रशेखर अवस्थी व सुनील बाजपेई की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। इसको लेकर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। उनका कहना था कि इससे संगठन और मजबूत होगा। कर्मचारी अपनी आवाज को पुरजोर तरीके से उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष पद के लिए हंसराज वर्मा ने ही नामांकन दाखिल किया। हंसराज के सातवीं बार निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके बाजपेई, अजय मिश्र, ज्ञानेश मिश्र, सकरन शिक्षक संघ अध्यक्ष नसीर अहमद, प्राची बाजपेई, नीलम कुमारी, अर्चना वर्मा आदि ने बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। और चुनाव में बढ़चढ़कर मतदान किया।

    79 मतों से जीते जंगबहादुर

    रामपुर मथुरा : प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामपुर मथुरा के ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए जंग बहादुर यादव व आशुतोष कुमार पांडेय ने नामांकन किया। कुल 550 मतों में से जंग बहादुर यादव को 313 व आशुतोष पांडेय को 234 मत मिले। जंग बहादुर यादव ने 79 मतों जीत हासिल की। चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक सुबोध तिवारी, महेंद्र पांडेय, सच्चिदानंद अवस्थी व अमित शुक्ला की देखरेख में पूरी हुई। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित, जिलामंत्री संकेत वर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी विवेक पंडित ने नव निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी।