तंबौर बिजली लाइन का कार्य जल्द करें पूरा: सांसद
कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक का हुआ आयोजन

सीतापुर: सांसद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति दिशा की बैठक हुई।
सांसद राजेश वर्मा ने निर्देश दिए कि बैकों के माध्यम से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की जाए। जनपद में संचालित पाइप्ड पेयजल योजनाएं अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें। लहरपुर से तंबौर 33 केवीए बिजली लाइन के कार्य को 27 मार्च से पूर्व पूर्ण कराया जाए। अमृत योजना में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र सभी तहसीलों में खोले जाए। लाभार्थियों के चयन से संबंधित सूचनाएं समय से जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बिसवां कांशीराम आवासीय योजना में शीघ्र बिजली आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी कर भविष्य के लिये सचेत करने के निर्देश भी दिए। सांसद मिश्रिख अशोक कुमार रावत ने कृषि गोष्ठियां कराई जाएं तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। सांसद धौरहरा के प्रतिनिधि ने चंद्र से कुल्हाघाट मार्ग को ठीक कराए जाने का अनुरोध किया। डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा शासन की मंशानुरूप सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को जनपद में संचालित किया जा रहा है। विधायक रामकृष्ण भार्गव, सुनील वर्मा, सीडीओ अक्षत वर्मा, पीडी एके सिंह, डीडीओ राकेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। ट्रांसफार्मर फुंका, क्योटी गांव में 10 दिन से बिजली गुल
संसू, मास्टरबाग, (सीतापुर): ग्राम पंचायत कैमा का क्योटी गांव का ट्रांसफार्मर पिछले दस से फुंका हुआ है। गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीण दयाराम, विष्णु कुमार रावत, विजय कुमार, परमेश्वर, अनोखेलाल ने बताया की लगभग चार माह पहले भी 3 महीने बिजली नहीं आई थी। उस दौरान ट्रांसफार्मर बदला गया था जो पुराना जर्जर था। वह जल गया है। पॉवर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों से बात करो तो को सही जानकारी नहीं देते है। जेई हनुमान प्रसाद से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया इस विषय के लिए मेरे पास सूचना आई है। नया ट्रांसफार्मर रखवा कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दूंगा। ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पांच घंटे गुल रही बिजली
सीतापुर: सिटी पॉवर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी की जानकारी होने के बाद उसे बदलने का काम शनिवार को हुआ। करीब साढ़े पांच घंटे से भी अधिक समय तक जिला मुख्यालय के सात उपकेंद्रों की बिजली गुल रही। इससे करीब 50 हजार से भी अधिक आबादी प्रभावित हुई।
दो दिन पहले सिटी पॉवर हाउस के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी सामने आई थी। इसके बाद ट्रांसफार्मर को चेक किया गया। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि अब ट्रांसफार्मर बदलना पड़ेगा। इसके बाद आनन फानन में ट्रांसफार्मर का इंतजाम कराया गया। लखनऊ से ट्रांसफार्मर आने के बाद शुक्रवार को ही अधिकारियों ने यह सूचना आमजन को दी कि सात उपकेंद्रों के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। शनिवार सुबह 10 बजे ही बिजली गुल हुई और ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू हो गया। करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के संबंधित कर्मियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर को रख दिया। एसडीओ रवि प्रकाश गौतम ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदल गया है। अभी इस पर लोड नहीं डाला गया है। पहले इसका ट्रायल होगा। जांच में सबकुछ सही मिलेगा तो इस पर लोड डाला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।