दलहन-तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को मिलेगा फ्री बीज, इस तारीख तक करें आवेदन
सीतापुर में दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मुफ्त बीज दिए जाएंगे। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और लाभार्थियों का चयन लॉटरी से होगा। कृषि विभाग का लक्ष्य है कि जिले में दलहन-तिलहन का रकबा बढ़ाया जाए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। किसान एग्री दर्शन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

संवाद सूत्र, सीतापुर। दलहन-तिलहन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को फ्री बीज वितरित किए जाएंगे। दस लाख से अधिक किसान खेती करते हैं, लेकिन दलहन का रकबा बहुत कम है। इसका रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को चना, मटर, मसूर, सरसों, राई आदि के बीज फ्री दिए जाएंगे। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लाभार्थी का लॉटरी से चयन किया जाएगा।
दलहन-तिलहन का रकबा बढ़ाने के लिए कृषि विभाग हर वर्ष किसानों को फ्री बीज की सुविधा दे रहा है। अब जाकर जिले में दलहन-तिलहन का रकबा लगभग 14 हजार हेक्टेयर पहुंचा है। सबसे अधिक गन्ना सवा दो लाख हेक्टेयर में बोया गया है। जबकि धान का रकबा एक लाख 24 हजार हेक्टेयर है।
वहीं, मोटे अनाज का रकबा करीब 15 हजार हेक्टेयर है। चार हजार हेक्टेयर में सब्जी का उत्पादन होताहै। इसके अलावा 16,500 हेक्टेयर में बाग हैं। जबकि जिले में कुल साढ़े पांच लाख हेक्टेयर रकबा है। काफी संख्या में किसान औद्यानिक फसलों की खेती भी करते हैं। लेकिन दलहन-तिलहन का रकबा अभी कम है।
12450 किसानों को मिलेगा बीज
सरसों 11100, मसूर 1100, चना 50, मटर का बीज 200 किसानों को वितरित किया जाएगा। कुल 12450 किसानों को फ्री बीज दिया जाएगा। किसानों को चना 16 किलो, मटर 20 किलो, मसूर आठ किलो, सरसों का दो किलो बीज दिया जाएगा।
किसानों को एग्री दर्शन पोर्टल पर फ्री बीज पाने के लिए आवेदन करना है। यह पोर्टल 25 सितंबर तक खुला रहेगा। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों का पंजीकृत होना आवश्यक है।
दलहन-तिलहन बीज मिनी किट वितरण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम योजना के तहत किसानों को फ्री बीज दिया जाना है। किसान ऑनलाइन आवेदन करें, अंतिम तिथि 25 सितंबर है। लॉटरी पद्धति से लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। दलहन-तिलहन के रकबा में वृद्धि करना इसका उद्देश्य है। किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करें। डॉ. एसके सिंह, उप कृषि निदेशक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।