Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बेटियां पैदा होने के बाद चौथी को तीन सौ रुपए में बेंचा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 10:04 PM (IST)

    तीन बेटियां पैदा होने के बाद चौथी को तीन सौ रुपए में बेंच दिया गया। मामला तब खुला जब खरीदार बच्ची को लेकर जिला महिला अस्पताल से जा रहा था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन बेटियां पैदा होने के बाद चौथी को तीन सौ रुपए में बेंचा

    सीतापुर (जेएनओएन)। तीन बेटियां पैदा होने के बाद चौथी को तीन सौ रुपए में बेंच दिया गया। यह सनसनीखेज मामला तब खुला जब खरीदार बच्ची को लेकर जिला महिला अस्पताल से जा रहा था। पुलिस ने खरीदार को दबोच लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवरण के मुताबिक सीतापुर जिला अस्पताल में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। उसके तीन बेटियां पहले से थीं। इसलिए चौथी बच्ची का जन्म होने पर प्रसूता के परिजनों ने बच्ची को मात्र तीन सौ रुपये में बेच दिया है। गार्ड ने बच्ची के बारे में पूछा तो उसने मृत बताकर दफन करने की बात कही। डेथ सर्टिफिकेट मांगा तो खरीदार नहीं दिखा सका। इसके बाद यूपी 100 को सूचना दी गई। अब मामला सामने आने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।