तीन बेटियां पैदा होने के बाद चौथी को तीन सौ रुपए में बेंचा
तीन बेटियां पैदा होने के बाद चौथी को तीन सौ रुपए में बेंच दिया गया। मामला तब खुला जब खरीदार बच्ची को लेकर जिला महिला अस्पताल से जा रहा था।
सीतापुर (जेएनओएन)। तीन बेटियां पैदा होने के बाद चौथी को तीन सौ रुपए में बेंच दिया गया। यह सनसनीखेज मामला तब खुला जब खरीदार बच्ची को लेकर जिला महिला अस्पताल से जा रहा था। पुलिस ने खरीदार को दबोच लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विवरण के मुताबिक सीतापुर जिला अस्पताल में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। उसके तीन बेटियां पहले से थीं। इसलिए चौथी बच्ची का जन्म होने पर प्रसूता के परिजनों ने बच्ची को मात्र तीन सौ रुपये में बेच दिया है। गार्ड ने बच्ची के बारे में पूछा तो उसने मृत बताकर दफन करने की बात कही। डेथ सर्टिफिकेट मांगा तो खरीदार नहीं दिखा सका। इसके बाद यूपी 100 को सूचना दी गई। अब मामला सामने आने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।