Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़न दस्ता टीमों ने बढ़ाई सक्रियता, 5.89 लाख रुपये बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 10:56 PM (IST)

    लहरपुर मिश्रिख व महोली विधान सभा क्षेत्र की उड़न दस्ता टीमों ने की कार्रवाई मुरादाबाद के मुदित जैन की कार से मिले डेढ़ लाख मौके पर नहीं दे पाए सुबूत।

    Hero Image
    उड़न दस्ता टीमों ने बढ़ाई सक्रियता, 5.89 लाख रुपये बरामद

    संसू, सीतापुर : विधान सभा निर्वाचन-2022 के लिए चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही उड़नदस्ता टीमें सक्रिय हो गई हैं। विधान सभा क्षेत्र में तैनात ये टीमें दिन-रात निगरानी में लगी हैं। इसी क्रम में मिश्रिख व लहरपुर क्षेत्र की टीमों ने कुल 5.89 लाख रुपये की बरामदगी की है। मिश्रिख विधान सभा क्षेत्र में दोपहर की उड़न दस्ता टीम के प्रभारी वाणिज्य कर अधिकारी सुभाष चंद्र ने गुरुवार को नहर चौराहे पर शाम को जांच के दौरान एक कार से दो-दो सौ के 500 नोट बरामद किए हैं। इस कार पर बिसवां के गुरेरा के दाउद सवार थे। गुरुवार को ही महोली विधान सभा क्षेत्र में दोपहर की शिफ्ट वाली उड़न दस्ता टीम के प्रभारी वाणिज्य कर अधिकारी बंशीलाल हाईवे पर नेरी नेवादा के पास जांच के समय कार से 1.50 लाख रुपये बरामद किए हैं। इस कार पर मुरादाबाद के मुदित जैन सवार थे। उड़न दस्ता टीम के प्रभारियों ने बताया, बरामद रकम को जिला कोषागार कार्यालय के डबल लाक में रखाया गया है। उन्होंने बताया, 50 हजार रुपये या इससे अधिक रकम के परिवहन पर सुबूत न होने पर संबंधित की धनराशि जब्त की गई है। संबंधित लोग जब्त धनराशि के संबंध में दस्तावेज पेश करते हैं और उनके सुबूत उचित पाए जाते हैं तो उन्हें धनराशि लौटा दी जाएगी। मछरेहटा में कार्रवाई के दौरान कार से मिले 2.50 लाख

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप क्षेत्रीय वनाधिकारी समर सिंह ने सोमवार को मछरेहटा में पेट्रोल पंप के पास जांच के दौरान एक कार से 2.50 लाख रुपये बरामद किए हैं। समर सिंह मिश्रिख विधान सभा क्षेत्र में प्रथम शिफ्ट की उड़न दस्ता टीम के प्रभारी हैं। बताया जा रहा है कि कार पर दखिनहरा के वकार अहमद सवार थे। लहरपुर विधान सभा क्षेत्र में प्रथम शिफ्ट की उड़न दस्ता टीम के प्रभारी उप वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अवस्थी ने बुधवार को रपटा पुल मुगल सरांय के डीसीएम को रोका था। इसमें उन्होंने जांच कर 89 हजार रुपये बरामद किए हैं। डीसीएम पर लहरपुर बसईटोला के असलम सवार थे। ये कार्रवाई सुबह 11 बजे की है। आठ से 26 जनवरी तक आबकारी विभाग की कार्रवाई

    792 छापे मारे गए हैं।

    1351 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

    112 मुकदमा लिखाए गए हैं।