Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडीमेड गारमेंट शो-रूम में लगी आग, नकदी समेत 14 लाख का नुकसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 10:50 PM (IST)

    किराये की दुकान में था इश्तियाक का गारमेंट शो-रूम भवन मालिक ने फोन कर दी सूचना।

    रेडीमेड गारमेंट शो-रूम में लगी आग, नकदी समेत 14 लाख का नुकसान

    सीतापुर : सोमवार देर रात में शहर के लालबाग में न्यू रानी मार्केट में अमन रेडीमेड गारमेंट शो-रूम में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाने में ढाई-पौने तीन घंटे लग गए। शो-रूम मालिक तरीनपुर निवासी इश्तियाक हुसैन ने बताया, शो-रूम में आग लगने की सूचना दुकान मालिक संजय मिश्र ने पड़ोस के दुकानदार फिराज को फोन पर दी। फिरोज ने उन्हें सूचित किया। इश्तियाक व फिरोज रात डेढ़ बजे मौके पर आए, देखा गारमेंट की दुकान से आग की लपटें व धुआं का गुबार निकल रहा था। पुलिस को खबर की और अग्निशमन अधिकारी से भी मदद मांगी। इस तरह इश्तियाक की दोनों दुकानों के शोरूम में आग प्रचंड हो चुकी थी। रात के लगभग दो बजे दमकल वाहन पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी दुकानदार फिरोज ने बताया, आग बुझाने को शटर उन लोगों ने तोड़े। दमकल वाहन की मदद से आग पर तड़के सवा चार बजे के दौरान काबू पाया जा सका। फिरोज ने बताया, इश्तियाक की दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, इश्तियाक के शो-रूम की दोनों दुकानों में रखा सामान राख हो गया है।

    1.70 रुपये नकद व 12 लाख का सामान जला

    पीड़ित दुकानदार इश्तियाक ने बताया, दीपावली का दौर था इसलिए वह माल भी भरपूर लाया था। होजरी कपड़ों की एक-एक गांठ 80-90 हजार रुपये में आती है। इस तरह शो-रूम में रखे करीब 12 लाख रुपये की कीमत के कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। शो-रूम में कलेक्शन के भी 1.70 लाख रुपये नकद रखे थे, वह भी जल गए हैं।