Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित कर्मियों की फाइलें अटकीं, डीडीओ को नोटिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 12:50 AM (IST)

    सीडीओ ने डीडीओ से पूछा जिन मामलों में जांच रिपोर्ट मिली उन प्रकरणों को लंबित रखने का क्या औचित्य।

    Hero Image
    आरोपित कर्मियों की फाइलें अटकीं, डीडीओ को नोटिस

    सीतापुर : आरोपित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई ने फाइलें लटकाने के मामले में सीडीओ अक्षत वर्मा ने सख्ती दिखाई है। डीडीओ को चेतावनी नोटिस जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि जिन मामलों में जांच रिपोर्ट मिल गई उसमें गुण-दोष के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाना चाहिए लेकिन, उन मामलों को भी लंबित कर रखा गया है। ऐसे आठ कर्मियों से जुड़े मामले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीओ ने डीडीओ को चेताया है कि लंबित प्रकरणों में समय रहते कार्रवाई को पूरा करें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी। सीडीओ ने डीडीओ से कहा है कि 25 सितंबर को स्थापना सहायक ने कई आरोपित कर्मियों का विवरण प्रस्तुत किया था। देखने पर पता चला कि संबंधित मामलों में स्थिति पूर्ववत बनी है।

    यह हैं मामले :

    ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) नन्हेलाल व विमलेश तिवारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित है, पर ये लोग निलंबित नहीं हैं। नन्हेलाल को 19 जुलाई को आरोप पत्र दिया गया था। विमलेश तिवारी को 17 जुलाई को आरोप पत्र दिया गया है। सीडीओ ने डीडीओ से कहा है कि नन्हेलाल व विमलेश तिवारी के विरुद्ध जांच अधिकारी से जांच आख्या प्राप्त कर कार्रवाई करें। वीडीओ राजेश चौधरी, अनूप कुमार अवस्थी, कनक सुंदरी वर्मा, प्रभाष नरायन वाजपेयी, कुलदीप कुमार व श्रवण कुमार के विरुद्ध भी अंतिम कार्रवाई लंबित है। वीडीओ राजेश चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई 2019 से लंबित है। अनूप अवस्थी, कनक सुंदरी वर्मा, प्रभाष नरायन वाजपेयी व कुलदीप कुमार के बारे में डीडीओ कार्यालय से बार-बार यही कहा जा रहा है कि पत्रावली तैयार हो रही है। कार्रवाई के लिए प्रस्तुत की जाएगी। वीडीओ श्रवण कुमार 15 सितंबर से निलंबित हैं।

    तीन आरोपित निलंबन के बाद बहाल :

    वीडीओ कुलदीप कुमार, प्रभाष नरायन वाजपेयी व कनक सुंदरी वर्मा निलंबन के बाद बहाल भी हो गए हैं। श्रवण कुमार की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। राजेश चौधरी के मामले में जांच रिपोर्ट व जवाब भी आ गया है। अनूप अवस्थी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्रावली तैयार हो गई है।

    इस बाबत जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सीडीओ ने किस मामले में चेतावनी दी है, हमें पता नहीं है।