सीतापुर जोन में 1777 ट्रांसफार्मरों की बढ़ी क्षमता, बदले गए जर्जर तार
सीतापुर जोन में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 1777 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। इस पहल से करीब 1.25 करोड़ आबादी को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। पावर कॉरपोरेशन ने इस पर 165 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। साथ ही पुराने और जर्जर तारों को भी बदला गया है। नए बिजली उपकेंद्र भी बनाए गए हैं। 33 हजार वोल्ट की नई लाइन बिछाई गई है।
संवाद सूत्र, सीतापुर। सीतापुर जोन के गर्मियों में बेहतर आपूर्ति देने के लिए 1777 विभिन्न क्षमता के ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराई गई है। इन कार्यों से करीब सवा करोड़ आबादी लाभान्वित होगी। बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए पावर कारपोरेशन 165 करोड़ खर्च किए हैं।
यह कार्य वर्ष 2024-25 का बिजनेस प्लान के तहत किया गया है। विजनेस प्लान में जर्जर तार बदलने के साथ नए बिजली उपकेंद्र भी बनाए गए हैं। 33 हजार वोल्ट की नई लाइन बिछाए जाने के साथ उपकेंद्र पर लगे पावर ट्रांसफार्मरों का भी भार बढ़ाया गया है। सीतापुर जाेन में यह सारे कार्य किए गए हैं।
जोन का वर्ष 2025-26 का विजनेस प्लान तैयार कर पावर कारपोरेशन को भेजा गयाहैं। इसमें करीब 2800 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि सहित विभिन्न प्रस्ताव शामिल हैं। हालांकि, अभी इस प्लान को मंजूरी नहीं मिली है।
सीतापुर में 450 ट्रांसफार्मर की बढ़ी क्षमता
जिले के चारों वितरण खंड में करीब 450 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। साथ ही नगर क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली लाइन का भी जल्द ही कार्य किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता रामशब्द ने बताया कि ट्रांसफार्मरों में किसी भी प्रकार क्षति न हो इसको लेकर शासन से निर्देश मिले हैं।
बनाए जा रहे नए पांच बिजली उपकेंद्र
सीतापुर जाेन में 20 करोड़ रुपये की लागत से पांच नए बिजली उपकेंद्र बनाए गए हैं। यह उपकेंद्र लखीमपुर खीरी के बड़खर, लखा, ऊचौलिया व छाउच के साथ हरदोई के राघोपुर में 33/11 केवी के बने हैं। उपकेंद्र बनने से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी।
इनकी हुई क्षमता वृद्धि
- 100 केवीए के स्थान पर 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- 250 केवीए के स्थान पर 400 केवीए ट्रांसफार्मर
- 400 केवीए के स्थान पर 250 केवीए के दो लगेंगे
- 630 केवीए की जगह, तीन 250 केवीए के ट्रांसफार्मर
यह हुए कार्य
- 16.85 करोड़ रुपये से 23 बिजली उपकेंद्र पर पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि
- 16.50 करोड़ रुपये से 33 हजार वोल्ट की नई बिजली लाइन बिछाई गई
- 14.81 करोड़ रुपये से 152 विभिन्न क्षमताओं के नए ट्रांसफार्मर लगे।
- 37.50 करोड़ रुपये से 1777 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि व जर्जर लाइनों की मरम्मत कराई गई।
जोन में उपभोक्ता
- 3. 25 लाख : लखीमपुर
- 2. 95 लाख: गोला
- 6. 05 लाख: सीतापुर
- 6. 11 लाख: हरदोई
सीतापुर, हरदोई व लखीमपुर खीरी की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 165 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के साथ नए बिजली उपकेंद्र भी बनाए गए हैं। गर्मी में बिजली की अधिक मांग को देखते हुए वर्ष 2025-26 का भी विजनेस प्लान भेज दिया गया है। इसमें जोन के करीब 2800 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होनी है।
विवेक अस्थाना, मुख्य अभियंता, सीतापुर जोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।