शत्रु संपत्ति मूल्यांकन को जिला समिति गठित
सीतापुर : शत्रु संपत्तियों की नीलामी की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले में मौजूद राजा महमूदाबाद की संप ...और पढ़ें

सीतापुर : शत्रु संपत्तियों की नीलामी की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले में मौजूद राजा महमूदाबाद की संपत्तियों के मूल्यांकन आदि के लिए राजस्व परिषद ने जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति का गठन कर दिया है। इसमें डीएम अध्यक्ष व उप निबंधक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सदस्य हैं। राजस्व परिषद ने पूर्व में जिले को उपलब्ध कराई गई शत्रु संपत्तियों की सूची के आधार पर जिला समिति से रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में परिषद की आयुक्त एवं सचिव ने लीना जौहरी डीएम को निर्देश भी जारी किए हैं। जिस पर जिला प्रशासन ने संपत्तियों के मूल्यांकन के संबंध में कार्रवाई की गति बढ़ा दी है। शत्रु संपत्तियों के मूल्यांकन के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने पिछले 21 जून को जिला प्रशासन को संपत्तियों से संबंधित भूखंड वार सूची उपलब्ध कराई है। जिस पर जिला स्तरीय समिति ने छह तहसीलों महोली, मिश्रिख, सिधौली, बिसवां, सदर व महमूदाबाद के तहसीलदारों को मूल्यांकन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। महमूदाबाद तहसीलदार केके ¨सह ने बताया उनके क्षेत्र के 94 गांवों में शत्रु संपत्ति है, जिनका सर्वे लेखपाल कर रहे हैं। इसके बाद उप निबंधक मूल्यांकन करेंगे। सदर तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि सदर तहसील में मनिकापुर, कचनार, अंगरासी, इदौली, अकबरगंज व नैपालापुर में शत्रु संपत्तियां हैं, जो कुल 40 गाटों पर करीब 13 हेक्टेयर रकबे में हैं। ये संपत्तियां छह व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। 30 हजार करोड़ से अधिक हैं संपत्तियां
राजा महमूदाबाद की कथित संपत्तियों का राज्य सरकार ने अक्टूबर 2006 में आंकलन कराया था, उस दौरान लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी व सीतापुर में मौजूद सभी शत्रु संपत्तियों की कीमत 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गईं थीं।
राजा महमूदाबाद की परिसंपत्तियां
लखनऊ- बटलर पैलेस क्षेत्रफल 58 बीघा, कंकड़ कोठी हजरतगंज और मकबरा साहब हजरतगंज।
लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक आवास भूमि गाटा संख्या-1324 व 1326 पर कायम है।
सीतापुर- मोहल्ला सिविल लाइन्स कालोनी, प्रेमनगर कालोनी, बैजनाथ कालोनी, डीएम, एसपी और सीएमओ आवास के साथ ही तहसील बिसवां, सिधौली, महोली व महमूदाबाद में भूमि, तालाब, इमारतें आदि हैं।
बाराबंकी- गाटा संख्या-2606/1 रकबा 4 बीघा से अधिक, गाटा-2606/2 रकबा 8 विस्वा से अधिक, गाटा-2607 रकबा 15 विस्वा से अधिक, गाटा-2609 रकबा 5 बीघा से अधिक, गाटा-2610 रकबा 3 बीघा 17 विस्वा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।