Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..आजम पर न पूछो, फिर बोले 150 मुकदमे दर्ज करोगे तो आदमी हीरो नहीं बनेगा

    भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किए नैमिष में दर्शन। हेलीकाप्टर से आए नैमिषारण्य क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने किया स्वागत।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 12:07 AM (IST)
    Hero Image
    ..आजम पर न पूछो, फिर बोले 150 मुकदमे दर्ज करोगे तो आदमी हीरो नहीं बनेगा

    सीतापुर : भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को नैमिषारण्य पहुंचे। व्यास पीठ के निकट मैदान में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अग्निपथ पर युवाओं को समझाने की कोशिश की। आजम खां पर सवाल पूछा तो कहा तो यह न पूछो। कहा, एक मुकदमा, दो मुकदमा, तीन मुकदमा..150 मुकदमा दर्ज करोगे तो आदमी हीरो नहीं बन जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया के अग्निपथ को लेकर सवाल पर सांसद ने कहा कि इस पवित्र धरती से देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि सरकार की भावना को समझें। सरकार ने बहुत अच्छी पहल की है। देश की सेवा का अवसर मिल रहा है, लाभ उठाएं। रूस, इजराइल, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देशों में युवाओं के लिए सेना में चार वर्षीय प्रशिक्षण अनिवार्य है। भारत सरकार सैन्य प्रशिक्षण व सेवा के बदले पारितोषिक भी दे रही है। सरकार पारितोषिक की घोषणा न करती तो विवाद खड़ा न होता। सरकार कहती जो फिट हैं, सेना का प्रशिक्षण लें तो कोई विरोध न होता। शाहीन बाग, किसान आंदोलन से क्या मिला।

    राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में भी विरोध की राजनीति की जा रही है। यह सोची समझी साजिश है कि सरकार का विरोध करना है। कांग्रेस के ट्वीट कर विरोध जताने पर कहा कि इन पर दया आती है। कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। देश की रक्षा नीति को लेकर तो गंभीरता दिखानी चाहिए। राहुल, प्रियंका की जगह मैं होता तो कहता कि भाजपा सरकार से बड़ी स्ट्राइक मेरी दादी ने की थी।

    कोरोना वैक्सीन, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर सवाल उठाने के कारण ही कांग्रेस गर्त में चली गई। पत्थरबाजी एवं आगजनी साजिश का नतीजा है। अब तक जितने आंदोलन हुए, सबके मास्टरमाइंड पकड़े जा रहे हैं। पत्थरबाजी एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले भी पकड़े जाएंगे। इससे पूर्व वह ललिता देवी मंदिर गए। वहां पुजारी अटल बिहारी शास्त्री व लाल बिहारी ने विधान पूर्वक पूजन कराया। उन्होंने पौराणिक चक्र तीर्थ व हनुमान गढ़ी में भी पूजा अर्चना की। क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने सांसद का स्वागत किया।