Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेरिया के बाद अब पैर पसारने लगा डेंगू का संक्रमण, औरंगाबाद में मिले 15 मरीज

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:28 PM (IST)

    सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग के दावों के बावजूद संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं। औरंगाबाद गांव में डेंगू के 15 मरीज मिले हैं हालांकि विभाग केवल दो की पुष्टि कर रहा है। जिला अस्पताल में 17 मलेरिया के मरीज भी पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औरंगाबाद में बुखार पीड़ितों की जांच की और छिड़काव कराया।

    Hero Image
    मलेरिया के बाद अब फैल रहा डेंगू का संक्रमण। जागरण

    जागरण संवाददाता, सीतापुर । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीमों के सक्रिय रहने और मरीजों की जांच कर दवा वितरण का दावा कर रहे हैं। इसके बावजूद संक्रामक रोग तेजी फैल रहे हैं। मलेरिया के बाद अब डेंगू संक्रमितों का भी आंकड़ा बढ़ने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिश्रिख के औरंगाबाद गांव में डेंगू के 15 मरीज मिले हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग सिर्फ दो मरीजों की पुष्टि कर रहा है। निजी पैथाेलाजी की जांच रिपोर्ट में यह डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं। जिला अस्पताल की पैथाेलाजी में कराई गई जांच में 17 मरीज मलेरिया के मिले है। मछरेहटा में तीन, महमूदाबाद, सिधौली व पहला में दो व महोली, रेउसा में एक-एक मरीज मलेरिया संक्रमित मिला है।

    यह मिले मरीज

    औरंबाबाद में डेंगू से आलिया, मुन्नी, सूफिया, अब्दुल्ला, मारिया, सूफिया, एजाज, सायमा, शानू अंसारी, विकास गुप्ता, सहरियाम, अकबर आदि संक्रमित मिले हैं। यह सभी घर पर ही इलाज करा रहे हैं। वहीं, सुहेब बेग का खैराबाद के बीसीएम व रफत खान व अली खान का महिलाबाद के एक निजी अस्पताल इलाज चल रहा है। इसी के साथ गांव में बुखार का प्रकाेप है।

    क्षेत्र के बस स्टाप से नई बाजार के आसपास, धोबियाना में करीब 20 बुखार से पीड़ित हैं। पुरानी बाजार से लेकर हलवाई मार्केट तक 50, जोशियाना में 10, कुरैशी, बारादरी, खंगला मोहल्ला, खिन्नी मोहल्ला, बड़ी मस्जिद, गुदवा में करीब 200 बुखार से पीड़ित हैं।

    औरंगाबाद में सिर्फ एक घंटा रुकी टीम

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ में जांच में दो डेंगू मरीज मिलने के बाद औरंगाबाद में टीम पहुंची। टीम में डा़ अंकित श्रीवास्तव, सौरभ पांडेय, पंकज, सगीर व एएनएम राजकुमारी थीं। करीब एक घंटा ही टीम गांव में रुकी। यहां पर 25 बुखार पीड़ितों की जांच की गई। वहीं आसपास गांव के ग्रामीणों को जब शिविर के बारे में जानकारी हुई तो दवा लेने के लिए पहुंचे तो टीम चली गई थी।

    वर्जन

    औरंगाबाद के अब्दुल्ला व फारिया की सीएचसी में जांच के बाद डेंगू संक्रमित रिपोर्ट आई थी। इसको लेकर सोमवार का टीम भेजकर बुखार पीड़ितों की जांच कराई गई है। डेंगू मरीज के घरों में छिड़काव भी कराया गया है। अगर कोई निजी लैब की जांच में पाजिटिव आया है तो उसकी सीएचसी पर भी जांच कराई जाएगी। -धीरज मिश्र, गोंदलामऊ-सीएचसी अधीक्षक।

    comedy show banner