सफाईकर्मी की बेटी शीतल को प्रदेश सूची में मिला छठा स्थान
चिकित्सक बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती हैं शीतल।

सीतापुर : महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा शीतल वर्मा ने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। बिसवां के शंकरगंज की इस बेटी ने न केवल अपना बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शीतल के पिता सुरेश चंद्र वर्मा पेशे से टिकरा में सफाईकर्मी हैं। मां मनोजा वर्मा गृहिणी हैं।
सीमित संसाधनों के बीच पढ़कर शीतल ने 96.83 प्रतिशत अंक पाए। शीतल प्रतिदिन आठ से दस घंटे स्वाध्याय करती थीं। हमेशा क्लास में उपस्थित रहीं। गुरुजनों ने जो भी बताया उसे पूरे मनोयोग से पढ़ा, फिर घर पर दोहराया। इसका लाभ मिला। घर में पढ़ते वक्त जो टापिक समझ में नहीं आता, उसे अलग नोट कर लेती थी। अगले दिन स्कूल जाकर अपने गुरुजनों से समझ लेती थी।
शीतल ने हिदी में 97, गणित में 99, अंग्रेजी में 99, सोशल स्टडी में 92, कला में 97 और विज्ञान विषय में 97 फीसद अंक हासिल किए। अब वह और भी अच्छे अंकों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर चिकित्सक बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहतीं हैं। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं। शीतल का कहना है कि पिता ने बहुत मेहनत कर मुझे पढ़ाया है। उनके सपनों को साकार करना मेरा लक्ष्य है।
विद्यालय पहुंचकर गुरुजन का लिया आशीर्वाद :
वैसे तो इस समय अवकाश चल रहा है, लेकिन परिणाम आने पर ज्यादातर बच्चे अपने विद्यालय पहुंच गए। यहां बच्चों ने अपने गुरुजन ने अच्छे परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद दिया। छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में साथियों के साथ मिलकर जमकर धमाल भी मचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।