Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार संशोधित हुई सर्किल रेट की सूची

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 11:00 PM (IST)

    दैनिक जागरण की खबर के बाद आखिरकार सब रजिस्ट्रार मिश्रिख को सर्किल रेट की नवीन सूची में संशोधन करना पड़ा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आखिरकार संशोधित हुई सर्किल रेट की सूची

    महोली (सीतापुर) : आखिरकार सब रजिस्ट्रार मिश्रिख को सर्किल रेट की नवीन सूची में संशोधन करना पड़ा। 26 अगस्त के अंक में दैनिक जागरण में सब रजिस्ट्रार ने बढ़ाया सर्किल रेट, बढ़ेगा बोझ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर से उच्चाधिकारियों का ध्यान सर्किल रेट की सूची की ओर आकृष्ट हुआ था। जिसमें उन्होंने भूमि का सर्किल रेट करीब ढ़ाई गुना तक बढ़ा दिया था। खबर प्रकाशित होने के बाद जीतेंद्र त्रिवेदी आदि अधिवक्ताओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और सर्किल रेट बढ़ाए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। डीएम के निर्देश पर सर्किल रेट की नवीन सूची में संशोधन शुरू हुआ। महोली और मिश्रिख तहसील के कुल 600 गांवों में से 46 गांवों की त्रुटियों को ठीक किया गया। इसी तरह सामान्य निर्देश 17 (क) जो 0.200 हेक्टेयर तक था, को घटाकर 0.080 हेक्टेयर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदाहरण के तौर पर महोली तहसील के गांव कारीपाकर में जो सामान्य कृषि भूमि 16.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 35 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई थी, संशोधन के बाद उसका सर्किल रेट 20 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया गया है।

    चड़रा गांव की जो सामान्य कृषि भूमि 21 लाख रुपये से बढ़ाकर 35 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई थी, उसे घटाकर अब 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया गया है।

    संशोधित सूची पर डीएम ने अपनी मुहर लगा दी है और सूची प्रभावी हो गई है। सर्किल रेट में जो वृद्धि की गई थी उसमें करीब 80 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। 46 गांवों की त्रुटियों को संशोधित किया गया है।

    करवेंद्र सिंह, सब रजिस्ट्रार मिश्रिख