सीतापुर में ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, बिसवां से लखीमपुर जाते समय सुबह रात करीब तीन बजे हादसा हुआ। ...और पढ़ें

सीतापुर (जेएनएन)। सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाके में सीतापुर रोड पर नेवादा गांव के निकट गुरुवार को एक कार की अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार सवार दंपती व उसकी बेटी समेत पांच की मौत मौके पर ही हो गई व दो लोगों के घायल होने की खबर है।
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिसवां से लखीमपुर जाते समय सुबह रात करीब तीन बजे हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बिसवां से लखीमपुर के हिदायतनगर में एक रिश्तेदार के जनाजे में जा रहे थे।
मृतकों के नाम:
1. इसरत अली सिद्दीकी (60) पुत्र अनवर अली।
2. वसीम फातिमा (55) पत्नी इसरत अली।
3. मसीरा उर्फ मोनी (26) पुत्री इसरत अली।
4. बाबू खां (55) पुत्र बरकत खां निवासी मिरदही टोला बिसवां।
5. मो. निसार खां (50) पुत्र बासित खां निवासी मिरदही टोला बिसवां।
यह भी पढ़ें: बिजनौर में बस ने कार को मारी टक्कर, छह की मौत
घायलों के नाम:
सोनी उर्फ कहकशा (30) पुत्री इसरत अली सिद्दीकी
बोलेरो चालक नाम पता अज्ञात
यह भी पढ़ें: लखनऊ में स्वाइन फ्लू से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।