Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 09:40 AM (IST)

    घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, बिसवां से लखीमपुर जाते समय सुबह रात करीब तीन बजे हादसा हुआ। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीतापुर में ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

    सीतापुर (जेएनएन)। सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाके में सीतापुर रोड पर नेवादा गांव के निकट गुरुवार को एक कार की अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार सवार दंपती व उसकी बेटी समेत पांच की मौत मौके पर ही हो गई व दो लोगों के घायल होने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिसवां से लखीमपुर जाते समय सुबह रात करीब तीन बजे हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बिसवां से लखीमपुर के हिदायतनगर में एक रिश्तेदार के जनाजे में जा रहे थे।

    मृतकों के नाम:

    1. इसरत अली सिद्दीकी (60) पुत्र अनवर अली।
    2. वसीम फातिमा (55) पत्नी इसरत अली।
    3. मसीरा उर्फ मोनी (26) पुत्री इसरत अली।
    4. बाबू खां (55) पुत्र बरकत खां निवासी मिरदही टोला बिसवां।
    5. मो. निसार खां (50) पुत्र बासित खां निवासी मिरदही टोला बिसवां।

    यह भी पढ़ें: बिजनौर में बस ने कार को मारी टक्कर, छह की मौत

    घायलों के नाम:

    सोनी उर्फ कहकशा (30) पुत्री इसरत अली सिद्दीकी
    बोलेरो चालक नाम पता अज्ञात

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में स्वाइन फ्लू से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत