Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाजार में चहल-पहल, जमकर हो रही खरीदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 11:47 PM (IST)

    रविवार को साप्ताहिक बंदी के बाद भी जमकर हुई खरीदारी। छुट्टी होने के कारण ज्यादा संख्या में बाजार पहुंचे ग्राहक।

    Hero Image
    बाजार में चहल-पहल, जमकर हो रही खरीदारी

    सीतापुर : होली पर्व के मद्देनजर बाजार में चहल-पहल पढ़ गई है। परिधान, कास्मेटिक, खाद्य पदार्थो, मिठाई, रंग व पिचकारी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ है। बाजार रात तक गुलजार हैं। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए परंपरागत के साथ आधुनिकता का भी ध्यान रखा है। परिधान और सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर महिलाएं उमड़ रही हैं। विभिन्न प्रकार की पिचकारियां बरबस ही सभी को आकर्षित कर रहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के लिए तरह-तरह की साड़ियां, सलवार सूट व प्लाजो आदि तो पुरुषों के लिए पैट, शर्ट, जींस, टी-शर्ट, और कुर्ता-पायजामा की बड़ी रेंज उपलब्ध है। अबीर-गुलाल और रंग की दुकानों पर भी खासी भीड़ है। रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है, लेकिन पर्व के मद्देनजर बाजार ग्राहकों से भरे रहे।

    साड़ियों के साथ सलवार सूट की डिमांड :

    पर्व पर परिधान की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। महिलाओं व युवतियों के लिए कपड़ों की दुकानों में हर किस्म के परिधान हैं। साड़ियों में बनारसी, गुजराती, सिल्क साड़ियों की खासा डिमांड है। चिकन के सलवार सूट, लेडीज जींस टीशर्ट व प्लाजो की बिक्री खूब हो रही है। वहीं, पुरुष जींस, टीशर्ट, पैंट-शर्ट के साथ विभिन्न रंगों और डिजाइन में उपलब्ध कुर्ता और पायजामा खरीद रहे हैं।

    सूखे मेवा के साथ चिप्स व पापड़ की भरमार :

    होली में घर आए मेहमानों की आवभगत लजीज पकवानों से की जाएगी। होली मिलन में अतिथि को पकवान खिलाना लोग पसंद करते हैं। बाजार में परंपरागत के साथ-साथ चिप्स, पापड़, बिस्किट, दालमोठ, बेकरी के आइटम, सूखा मेवा और मिष्ठान आदि के स्टाल लग गए हैं। विशेष आर्डर भी दुकानदार ले रहे हैं।

    कास्मेटिक दुकानें भी गुलजार :

    होली पर्व पर महिलाएं व युवतियां सौंदर्य प्रसाधनों की खरीद कर रही हैं। कास्मेटिक दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिख रही है। महिलाएं फेस पैक और चूड़ियां आदि की खरीद में जुटी हुईं हैं।

    हर्बल रंगों व क्राकरी की भी मांग :

    रंगोत्सव के लिए बाजार में हर्बल गुलाल के साथ विभिन्न प्रकार की पिचकारियां भी लाल बाग बाजार में मौजूद हैं। फूलों से बने सुगंधित गुलाल की खरीदारी भी खूब हो रही है। बच्चे रोबोट, डोरेमान, छोटा भीम, बस्ता, हाथ पिचकारी व मुखौटा खरीद रहे हैं। क्राकरी की दुकानों पर भी भीड़ है। आकर्षक कप, प्लेट, टी-सेट और नाश्तादान आकर्षक डिजाइनों और रंगों में उपलब्ध हैं।