Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महमूदाबाद हॉस्टल में छत पर मिला इंजीनियरिग के छात्र का शव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Mar 2021 12:22 AM (IST)

    तालगांव के सखुवापुर निवासी था मृतक समीर अहमद पुलिस खोज नहीं पाई घटना का कारण पीएम भी नहीं हुआ

    Hero Image
    महमूदाबाद हॉस्टल में छत पर मिला इंजीनियरिग के छात्र का शव

    सीतापुर : जवाहर लाल नेहरू पॉलीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिग के द्वितीय वर्ष के छात्र का शव रविवार भोर छत पर पड़ा मिला है। शव के पास पुलिस ने कीटनाशक की बोतल और कीटनाशक से भरा ग्लास भी बरामद किया है। तालगांव थाना क्षेत्र के सखुवापुर गांव निवासी समीर अहमद पुत्र जहीर अहमद सिविल इंजीनियरिग द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। समीर ने कैथी टोला में निजी हॉस्टल में अपने मित्र समीर पुत्र शखूर अहमद निवासी तेवला तालगांव के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 12 बजे दोनों ने भोजन किया। इसके बाद रूम पार्टनर समीर थोड़ी देर बाद सो गया। सुबह समीर अहमद पुत्र जहीर अहमद का शव छत पर पड़ा होने की जानकारी मिली तो अन्य छात्रों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर कोतवाल अनिल पांडेय, कस्बा इंचार्ज संदीप तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मृतक के परिजन भी पहुंचे। कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया, मृतक युवक के परिवारजन ने उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। हालांकि पंचनामा भरा गया है। उन्होंने बताया, शव के पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है। पैटर्न लॉक है। कोतवाली प्रभारी ने बताया, छात्र ने कीटनाशक पीकर ही आत्महत्या की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीटनाशक की बोतल बरामद

    पुलिस को छत पर मृतक छात्र के शव के पास से कीटनाशक की नई बोतल बरामद हुई है। बगल में रखे स्टील के गिलास में भी कीटनाशक भरा था। मृतक की नाक और मुंह के झाग निकल रहा था।

    16 से प्रस्तावित थी परीक्षाएं

    पूछताछ में छात्रों और परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो-तीन पहले दूरभाष पर छात्र के साथ बात हुई थी। जिसमें उससे घर आने की बात कही गई थी, तब छात्र समीर ने कहा था कि 16 मार्च से उसकी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षा समाप्ति के बाद वह घर आ जाएगा।